IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में दिखा ईशान किशन-सूर्यकुमार यादव का कमबैक, भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धोया
Table of Contents
IND vs NZ 2nd T20: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था। इसके बाद दूसरे टी20 में भी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने कीवियों को 7 विकेट से हराकर सीरीज में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने वाली 19 टीमों को ये साफ शब्दों में मैसेज दे दिया है कि डिफेंडिंग चैंपियन जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
IND vs NZ 2nd ODI: क्या रहा मुकाबले का हाल?
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी कप्तान मिचेल सैंटनर ने खेली। जो 47 रन बनाकर नाबाद रहे। रचिन रवींद्र 44 रन, ड्वेन कॉन्वे 19, सिफर्ट 24, ग्लेन फिलिप्स 19, डैरिल मिचेल 18, चैपमैन 10 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया। जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

IND vs NZ: जमकर गरजा ईशान किशन का बल्ला
टीम इंडिया की शुरुआत तो बेहद खराब रही। संजू सैमसन 6 रन बनाकर और अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। उसके बाद से भारतीय पारी को ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर संभाला। ईशान किशन इस मैच में शतक से चूक गए।
Sublime striking! 🔥
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
🎥 Ishan Kishan gets to his fifty in some style 👏
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/x4RK92sjmJ
उन्होंने 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए। ईशान ने 237.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। ईशान ने भारत के लिए इस मैच में अहम योगदान निभाया। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भारत के लिए तूफानी अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया।

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का भी हुआ कमबैक
ईशान का साथ देते हुए टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 14 महीने बाद कमबैक किया। उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी ठोका। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। शिवम दुबे ने दूसरे टी20 में 18 गेंदों पर 36 रनों की नाबाद पारी खेली।