IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट की पिच कैसी होगी ये सवाल सभी के मन है क्योंकि क्रिकेट में पिच का व्यवहार काफी मायने रखता है। इसी को देखते हुए टीमें अपनी प्लेइंग-11 चुनती है। राजकोट की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यानी यहां एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
IND vs NZ: राजकोट में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज उड़ाएंगे गिल्लियां, दूसरे वनडे में कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट?
Table of Contents
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करे।
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि दूसरे वनडे मैच के दौरान राजकोट की पिच पर किसका बोलबाला होने वाला है बल्लेबाजों का या गेंदबाजों का?
IND vs NZ: कैसी होगी राजकोट की पिच?
राजकोट की पिच कैसी होगी ये सवाल सभी के मन है क्योंकि क्रिकेट में पिच का व्यवहार काफी मायने रखता है। इसी को देखते हुए टीमें अपनी प्लेइंग-11 चुनती है। राजकोट की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यानी यहां एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
View this post on Instagram
कैसी है भारत-न्यूजीलैंड की टीमें?
न्यूजीलैंड के लिए ये टीम इसलिए खतरा हो सकती है क्योंकि भारत के पास जो बल्लेबाजी और उसके बल्लेबाजों की जो फॉर्म है वो शानदार है। टीम इंडिया के बल्लेबाज इस समय अपने घर में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की लय बिगाड़ सकते हैं। जहां तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात है तो उसकी बैटिंग में इतना फायरपावर नहीं है जितना भारत के पास है और वहीं भारत की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी दमदार है। इस कारण इस मैच में पिच न्यूजीलैंड के लिए परेशानी बन सकती है।

IND vs NZ: टॉस की होगी अहम भूमिका
इस मैच में एक बार फिर टॉस की भूमिका अहम होगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इसका कारण शाम के समय पड़ने वाली ओस है। भारत में इस समय सर्दी का मौसम है और शाम के समय ओस पड़ती है। ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में परेशानी होती है। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने की फिराक में होगी।
पाकिस्तान से नाता पड़ा भारी, टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत ने इस अमेरिकी खिलाड़ी को नहीं दिया वीजा