IND vs NZ: केएल राहुल का शतक नहीं आया काम, डैरिल मिशेल की शानदार सेंचुरी से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा वनडे

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने ये मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

iconPublished: 14 Jan 2026, 09:30 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 10:05 PM

IND vs NZ 2nd ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच सात विकेट से आसानी से जीत लिया।

आपको बता दें कि तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था। हालांकि, दूसरा मैच हारने के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है।

भारत की पारी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहले पावरप्ले में बिना विकेट खोए 57 रन बनाए। इसके बाद दूसरे पावरप्ले में पांच विकेट खोकर 142 रन बनाए। फिर आखिरी पावरप्ले में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 85 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर 284 रन बना पाई।

भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 112 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए क्रिस्टियन क्लार्क ने तीन विकेट लिए, जबकि काइल जैमीसन, जाकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स और माइकल ब्रैसवेल ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही। पहले पावरप्ले में, उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 34 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने दूसरे पावरप्ले में वापसी की और दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। तीसरे पावरप्ले में, कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। इसके बाद, न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 286 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिशेल ने नाबाद 131 रन बनाए। विल यंग ने 87 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए हर्षित राणा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs NZ प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
  • न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जाकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?