IND vs NZ 1st T20: खत्म हुआ ईशान किशन का वनवास, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 कैसी है टीम इंडिया की Playing XI?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Jan 2026, 07:02 PM
iconUpdated: 21 Jan 2026, 07:14 PM

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 21 जनवरी को नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

इस टी20 के साथ ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का वनवास खत्म हो गया है और 785 दिन के बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हुई है।

IND vs NZ: ईशान किशन की हुई वापसी

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि तीसरे नंबर पर ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे। सीरीज के पहले मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। इन 4 खिलाड़ियों में हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का नाम शामिल है।

IND vs NZ: क्रिस्टियन क्लार्क का डेब्यू

न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क को टी20I डेब्यू करने का मौका मिला है। क्रिस्टियन क्लार्क ने हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए थे। जिसके चलते वह अब टी20 टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

IND vs NZ
IND vs NZ

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

Read More: IND vs NZ: भारत या न्यूजीलैंड, टी20 में किस टीम का पलड़ा भारी? देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कौन हैं तिलक वर्मा? जानिए उनकी बायोग्राफी और खेल-कूद से जुड़े आंकड़े

Virat Kohli नहीं रहे नंबर-1, डेरिल मिचेल ने छीना विराट कोहली का सिंहासन; टॉप-5 से बाहर होने की कगार पर रोहित शर्मा