IND vs NZ 1st ODI Toss: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, गिल ने खिलाए 6 गेंदबाज; देखें दोनों की प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st ODI Toss: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले वनडे के लिए वडोदरा के मैदान पर आमने-सामने हैं। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

iconPublished: 11 Jan 2026, 01:00 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 01:20 PM

IND vs NZ 1st ODI Toss Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज के पहले मुकाबले (IND vs NZ 1st ODI) के लिए दोनों टीमें रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

मुकाबले के लिए भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कुल 6 गेंदबाजों का चुनाव किया है, जिसमें 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर शामिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस्टियन क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि टॉस जीतने के बाद दोनों ही कप्तानों ने पहले गेंदबाजी करने की इच्छा जताई।

टॉस के बाद क्या बोले भारत के कप्तान (IND vs NZ 1st ODI)

टॉस के बाद भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम अलग-अलग कॉम्बीनेशन आजमाएंगे और देखेंगे कि किन परिस्थितियों में कौन सा संयोजन हमारे लिए अच्छा रहता है, खासकर इंडिया में खेलते हुए। जब भी आप दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे हों, ओस के कारण थोड़ी मुश्किल होती है इसलिए यह जानने की कोशिश करें कि हमारी परिस्थितियों के लिए किस तरह का संयोजन अच्छा है।"

Shubman Gill

गिल ने प्लेइंग 11 को लेकर बात करते हुए कहा, "हम 6 गेंदबाजों के साथ जा रहे हैं, जिसमें वाशिंगटन सुंदर, जडेजा, कुलदीप स्पिनर के रूप में और सिराज, प्रसिद्ध व हर्षित पेसर के रूप में हैं।"

टॉस के बाद क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान? (IND vs NZ 1st ODI)

टॉस के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा, "यह अच्छा विकेट दिख रहा है। हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन गेंदबाजी से भी खुश हैं। हम यहां कुछ वक्त से हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी सीरीज है। वर्ल्ड कप से पहले आपको भारत की कंडीशन की आदत हो जाए, तो यह फायदा होग।"

Michael Bracewell

मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक।

Read more: IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: 'किंग' कोहली और 'हिटमैन' का मिशन न्यूजीलैंड! जानें पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

IND vs NZ: ऋषभ पंत के बाहर होते ही इस खिलाड़ी के लिए खुला टीम इंडिया का रास्ता, 24 वर्षीय विकेटकीपर को मिला मौका

IND vs NZ: मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, ये स्टार खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर