IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट पलक झपकते ही बिक गए। यह विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए हुआ।
IND vs NZ: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस बेताब, भारत-न्यूजीलैंड के पहले वनडे के सारे टिकट पलक झपकते ही बिके
IND vs NZ 1st ODI: भारतीय टीम को अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) 11 जनवरी से खेलनी है। घरेलू सरजमीं पर होने वाली सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में होगा। इस मैच के टिकट पलक झपकते ही बिक गए। इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को देखने के लिए ज्यादा फैंस नहीं पहुंचे थे।
कोलकाता में अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में तकरीबन 40% सीटें खाली रही थी। वहीं फिर गुवाहाटी में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान 50 फीसद से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। लेकिन 11 जनवरी को होने वाले मुकाबले के लिए टिकट पल भर में ही बिक गए।
रोहित कोहली को देखने के लिए बेताब फैंस (IND vs NZ)
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। लिहाजा दोनों का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना तय है। सीरीज से पहले रोहित मुंबई के लिए विराट दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ फैंस रोहित-विराट को मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं।

सिर्फ 8 मिनट में बिके टिकट (IND vs NZ)
क्रिकट्रैकर की एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया गया कि वडोदरा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले वनडे के सभी टिकट सिर्फ और सिर्फ 8 मिनट के अंदर बिक गए।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली और रोहित शर्मा (IND vs NZ)
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 302 रन बनाए थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मैच खेल चुके कोहली ने क्रमश: 131 और 77 रनों की पारियां खेलीं।

वहीं रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जड़ा। हालांकि दूसरे मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
Mustafizur Rahman: लंबा रहा मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर, 10 साल में बदली 5 टीमें