सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने खेली शतकीय पारी, न्यूजीलैंड को दिया 341 रन का लक्ष्य

Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मैच 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

iconPublished: 23 Oct 2025, 08:08 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 08:31 PM

IND vs NZ 1st innings Highlights: विमेंस वर्ल्ट कप 2025 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर हो रही है। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच ये मुकाबला 23 अक्टूबर को नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 341 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इस पारी में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 341 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड की गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह नाकाम रहीं। हर गेंदबाज ने रन लुटाए। सिर्फ अमेलिया केर और सूजी बेट्स ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी की समाप्ति से पहले बारिश ने खलल डाला, जिससे मैच 49 ओवर का कर दिया गया। भारतीय टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए।

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने खेली शतकीय पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 202 गेंदों पर 212 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 114.73 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए। प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 91.04 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। यह प्रतिका का पहला इंटरनेशनल शतक है।

IND vs NZ प्लेइंग 11

  • भारत महिला: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
  • न्यूजीलैंड महिला: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल