IND vs ENG: ओवल टेस्ट में अंग्रेजों ने यशस्वी जायसवाल को दिए नायाब तोहफे, साई सुदर्शन भी लपेटे में; जानकर हो जाएंगे खुश

IND vs ENG 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। इंग्लिश फील्डर्स की गलतियों का फायदा उठाकर उन्होंने तेजी से रन बनाए।

iconPublished: 02 Aug 2025, 12:08 AM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हैं और मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है। भारत को सीरीज बराबर करने के लिए इस टेस्ट को जीतना बेहद ज़रूरी है।

इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहली पारी में भारत की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्धशतक जमाया, हालांकि इंग्लिश खिलाड़ियों ने उन्हें कई मौके भी दिए।

IND vs ENG: इंग्लैंड ने यशस्वी जायसवाल को दिए मौके

इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के कई कैच छोड़े गए हैं, लेकिन 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की फील्डिंग ने उन्हें फिर से जीवनदान दिया। दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जायसवाल के दो कैच टपकाए, जिनका उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया।

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया अर्धशतक

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज 44 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। यह इस सीरीज में उनका तीसरा अर्धशतक है। जायसवाल शानदार फॉर्म में दिखे और इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली।

Yashasvi Jaiswal edged a flick to slip, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

IND vs ENG: क्या है मुकाबले के हाल

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। भारत की पहली पारी के बाद इंग्लैंड ने 224 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 248 रन बनाकर 24 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाज़ी ने भारत को मज़बूत शुरुआत दिलाई है।

Read more: आकाशदीप को मंहगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?

India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

Follow Us Google News