IND vs ENG: इंग्लैंड की 'रेड बॉल' क्यों भारत के लिए बनेगी सिरदर्द? गिल एंड कंपनी बड़ी मुसीबत में!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही हैं, जहां से भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 11 Jun 2025, 03:28 PM
iconUpdated: 11 Jun 2025, 03:30 PM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही हैं, जहां से भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड दौरे पर इस टेस्ट सीरीज से पहले देखा जाए तो अब इंग्लैंड की रेड बॉल भारत के लिए सिर दर्द बनने वाली है और शुभमन गिल के साथ-साथ कोच गौतम गंभीर के लिए भी एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है।

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) सीरीज में एक ऐसी गेंद का इस्तेमाल किया जाना है जिसके बारे में जानकर आप भी पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।

IND vs ENG: इंग्लैंड की रेड बॉल क्यों भारत के लिए बनेगी सिर दर्द

IND vs ENG

सबसे पहले तो आप ये जान ले कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया कूकाबुरा या एसजी की गेंद का इस्तेमाल नहीं करेगी। इसके बजाय इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिससे पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज के लिए अपनी तैयारी में जुट चुकी है। ड्यूक बॉल के बारे में कुछ ऐसी खास बातें हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जिसे हाथ से बनाया जाता है जिसकी सिलाई भी मशीन के बजाय हाथों से होती है।

इस गेंद का इस्तेमाल करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि इसकी सीम लंबे समय तक ठीक रहती है। लंबे समय तक यह गेंद हार्ड रहती है और इसका आकार बहुत जल्द नहीं बदलता। यही वजह है कि खास तौर पर तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए इस तरह की गेंद का इस्तेमाल होना काफी मददगार साबित होगा। ऐसा दावा किया जाता है कि 30 ओवर के बाद इस गेंद से रिवर्स स्विंग मिलने लगती है।

इंग्लैंड में ये गेंद बनेगी टीम इंडिया के लिए सिर दर्द

साल 2007 के बाद से ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में एसजी और कूकाबुरा के बजाय ड्यूक बॉल का इस्तेमाल होना टीम इंडिया के लिए और भी ज्यादा चिंता की बात है। दरअसल इस गेंद का वजन लगभग 156 से 163 ग्राम के बीच का होता है जिसे तैयार करने के लिए स्कॉटलैंड से विशेष चमड़ा मंगाया जाता है, जिसकी मोटाई 4 मिलिमीटर से 4.5 मिलिमीटर होती है।

इस वक्त कोच गौतम गंभीर हर हाल में यह चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करे क्योंकि टीम में इस वक्त रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के लिए भी यह दौरा चुनौती से भरा होगा।

Read Also: AUS vs SA: इस टीम ने 21 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में झेला बैन, अब है क्रिकेट जगत में बड़ा नाम

Follow Us Google News