IND vs ENG: अब ड्यूक्स गेंद पर होगा बड़ा फैसला, भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट से पहले हुआ बड़ा एलान

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। चौथे टेस्ट से पहले गेंद को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

iconPublished: 19 Jul 2025, 10:40 AM
iconUpdated: 19 Jul 2025, 11:57 AM

IND vs ENG Dukes Balls: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अब तक तीन मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। फिलहाल इंग्लैंड को सीरीज (IND vs ENG Test Series) में 2-1 की बढ़त हासिल है। इन तीनों मुकाबलों में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा का विषय गेंद बन गई है।

अब तक खेले गए सभी मैचों में ड्यूक्स बॉल को बार-बार बदलना पड़ा है, जिससे उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। गेंद के लगातार खराब होने से खेल की लय भी प्रभावित हुई है। चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले, इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गेंद की जांच को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

IND vs ENG सीरीज के बीच जांच का हुआ फैसला

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब ड्यूक्स बॉल के निर्माता ब्रिटिश क्रिकेट बॉल्स लिमिटेड ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कंपनी के मालिक दिलीप जाजोदिया ने पुष्टि की है कि सभी उपयोग की गई गेंदों की पूरी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उत्पादन प्रक्रिया में सुधार किए जाएंगे।

We have a superior product': Dukes maker invites Rob Key for talks over ball | County Championship | The Guardian

IND vs ENG: लॉर्ड्स में हंगामे के बाद फैसला

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ड्यूक बॉल को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा देखने को मिला, जहां मैच के दौरान बार-बार गेंद की हालत खराब हो रही थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अब तक इस्तेमाल की गई सभी गेंदों को इकट्ठा कर रहा है और उन्हें निर्माता कंपनी को भेजा जाएगा।

जाजोदिया ने बीबीसी स्पोर्ट्स से इस मामले में बात करते हुए कहा, "हम इन गेंदों को वापस ले जाएंगे, उनकी जांच करेंगे और फिर टेनर और बाकी कच्चे माल पर ध्यान देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम पूरी प्रक्रिया की समीक्षा कर बदलाव करेंगे।"

23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम फिलहाल पीछे चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।

Read more:

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज ने वापस लिया नाम, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

INDW vs ENGW 2nd ODI: लॉर्ड्स में होगी टक्कर, भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा मुकाबला? जानिए सटीक भविष्यवाणी

INDW vs ENGW 2nd ODI: लॉर्ड्स में होगी टक्कर, भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा मुकाबला? जानिए सटीक भविष्यवाणी

'औरतबाज पिता...', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, बेटी के बर्थडे पर सरेआम किया जलील

Follow Us Google News