IND vs ENG Test: दर्द के आगे नहीं झुके बेन स्टोक्स... घातक गेंदबाजी से तोड़ी राहुल-शुभमन की जोड़ी, VIDEO वायरल

IND vs ENG Test: भारत के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद बेन स्टोक्स घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। पांचवें दिन वापसी करते हुए उन्होंने केएल राहुल को आउट कर शुभमन गिल के साथ उनकी अहम साझेदारी तोड़ दी।

iconPublished: 27 Jul 2025, 04:46 PM

Ben Stokes vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है, लेकिन इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अब तक दबदबा बनाए रखा है और मुकाबले में आगे नजर आ रही है।

हालांकि, चौथे दिन भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की, जहां केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच अहम साझेदारी देखने को मिली। लेकिन पांचवें दिन खुद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मोर्चा संभालते हुए चोट के बावजूद गेंदबाजी की और इस महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हो रहे केएल राहुल का अहम विकेट चटकाया।

Ben Stokes ने चटकाया अहम विकेट

चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी पांचवें दिन भी मैदान पर उतरी। हालांकि, चौथे दिन चोट के कारण गेंदबाजी नहीं करने वाले कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जिम्मेदारी उठाई और शानदार वापसी करते हुए केएल राहुल को 90 रन पर आउट कर इस अहम साझेदारी को तोड़ दिया।

Ben Stokes trapped KL Rahul lbw, England vs India, 4th Test, Manchester, 5th day, July 27, 2025

भारतीय पारी के 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स (Ben Stokes) ने केएल राहुल को एक अंदर आती हुई गेंद फेंकी। राहुल इसे डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद अपेक्षा से नीचे रही और सीधे उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। राहुल इस गेंद पर काफी हैरान नजर आए।

Ben Stokes के लिए यादगार रहा मुकाबला

इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का प्रदर्शन हर लिहाज से शानदार रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल हासिल किया। वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने चोटिल होने के बावजूद मैदान नहीं छोड़ा और शानदार शतक जड़ा। स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहली पारी में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Read More: 'IND-PAK मैच नहीं होना चाहिए...' एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज होते ही कोच गौतम गंभीर का VIDEO हुआ वायरल

Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?

Virat Kohli ही हैं बेंगलुरु भगदड़ के असली जिम्मेदार? एक्टिविस्ट ने की पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग

Follow Us Google News