IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है। इस टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं
IND vs ENG: टीम इंडिया को मिली एक और गुड न्यूज, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार

IND vs ENG Test Series: वर्ल्ड क्रिकेट में आईपीएल के रोमांच पर तो ब्रेक लग गया है, लेकिन क्रिकेट का रोमांच आगे बढ़ता जा रहा है। जहां टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के एक चैलेंजिंग दौरे के लिए पहुंच गई है। इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। जहां उनके लिए ये डगर आसान नहीं मानी जा रही है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को गुड न्यूज मिली है।
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा करारा झटका
जी हां... 20 जून से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल और गौतम गंभीर के साथ ही फैंस के लिए खुश होने वाली खबर सामने आ रही है, तो वहीं मेजबान इंग्लैंड टीम को इस खबर से टेंशन में डाल दिया है। ये खबर इंग्लैंड के एक और स्टार तेज गेंदबाज के चोटिल होने की है। जहां बेन स्टोक्स एंड कंपनी को ये चोट बड़ा झटका दे सकती है।
युवा तेज गेंदबाज जोश टंग हुए चोटिल
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए (IND vs ENG) स्क्वाड चुन लिया है। जहां 14 खिलाड़ियों के स्क्वाड में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और गस एटकिंसन जैसे स्टार तेज गेंदबाज तो पहले से ही चोटिल होने की वजह से शामिल नहीं है, तो अब स्क्वाड में शामिल युवा तेज गेंदबाज जोश टंग भी चोटिल हो गए हैं। जोश टंग भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन वो गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए और इस मैच में सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी कर मैदान से दूर हो गए।
वुड, आर्चर, एटकिंसन के बाद अब टंग भी हुए चोटिल, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
जोश टंग की चोट से इंग्लैंड की टीम का मैनेजमेंट काफी चिंतित है। क्योंकि टीम के पेस अटैक को एक और झटका लगा है। इंग्लैंड का पेस अटैक पहले टेस्ट मैच के लिए तो कमजोर नजर आ रहा था। जोश टंग की चोट के बाद अब ये अटैक और भी ज्यादा कमजोर हो गया है। जोश टंग ने इंग्लिश टीम के लिए 2023 में टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद से वो अब तक 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका हासिल कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं। अब जोश टंग के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के पास क्रिस वोक्स के रूप में इकलौते अच्छे गेंदबाज हैं। जिसके बाद उन्हें युवा चेहरों पर निर्भर रहना होगा। क्योंकि खुद कप्तान बेन स्टोक्स भी काफी कम गेंदबाजी करते हैं।