Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैनचेस्टर में गूंजी 'बोले चूड़ियां' की धुन, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने भी लगाए ठुमके; VIDEO

Manchester Test Bole Chudiyan: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है, तो वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हार जाएगी। वहीं, चौथा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में बनी रह सकती है।
बता दें कि चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। फिलहाल, इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मैच के दौरान स्टेडियम में 'बोले चूड़ियां' गाने की धुन बज रही है।
Manchester में गूंजी 'बोले चूड़ियां' की धुन
चौथे टेस्ट के पहले दिन मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय फैंस ढोल-बाजे के साथ बॉलीवुड गाने 'बोले चूड़ियां' की धुन बजाते नजर आए। बैकग्राउंड में इस गाने को गुनगुनाते हुए फैंस डांस करते नजर आए। दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब इंग्लिश फैंस भी इस धुन पर खुद को रोक नहीं पाए और भारतीय फैंस के साथ डांस करने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
'बोले चूड़ियां' किस फिल्म का गाना है?
आपको बता दें कि 'बोले चूड़ियां' गाना बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है। जो साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इसमें शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जया बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारे नजर आए थे।
मैनचेस्टर टेस्ट: पहले दिन का खेल
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के पहले दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दूसरा सेशन अपने नाम कर लिया। तीसरा सेशन भी टीम इंडिया के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 264 रन है। दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
Read More Here:
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा