Team India में रोहित शर्मा का मिल गया रिप्लेसमेंट? इस खिलाड़ी ने हिटमैन की ‘सीट’ पर किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम Rohit Sharma के संन्यास के बाद पहली बार खेलने उतरेगी।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 16 Jun 2025, 10:15 AM

Team India Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना विजय परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया सालों के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना टेस्ट क्रिकेट में उतरने जा रही है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा ने पिछले ही महीने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बीसीसीआई ने टेस्ट कप्तान तो नियुक्त कर दिया, लेकिन ‘सीट’ पर किसी और ने कब्जा कर लिया है।

Rohit Sharma की सीट पर कुलदीप यादव ने किया कब्जा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम इंडिया की टेस्ट टीम से दूर होने के बाद अब उनकी जगह किसी और ने ले ली है। इसके साथ ही अब तो उनका रिप्लेसमेंट भी मिल गया है। ये टीम इंडिया में उनकी बल्लेबाजी को लेकर नहीं बल्कि टीम की बस में उनकी सीट का रिप्लेसमेंट मिला है। जिस पर भारत के चाइनामैन स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कब्जा कर लिया है।

कुलदीप यादव ने कहा- बस में रोहित भाई की सीट पर बैठता हूं मैं

जी हां... भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कप्तान रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सीट पर कब्जा कुलदीप यादव ने जमा लिया है। टीम इंडिया की बस में हिटमैन की सीट को लेकर इस फिरकी गेंदबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत बड़ी बात कही है। कुलदीप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, रोहित भाई की सीट पर वो बैठते हैं।

कुलदीप ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जमकर तारीफ की

इसके बाद कुलदीप यादव ने आगे कहा कि, उस पे मैं बैठता हूं (रोहित शर्मा की सीट पर) मैं रोहित भाई की जगह कभी नहीं ले सकता। बस इतना है कि मैं जड्डू भाई के साथ ज़्यादा समय बिता रहा हूँ। मेरे लिए स्पिनर के तौर पर यह महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐश (आर अश्विन) भाई नहीं हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मैंने उन दोनों के साथ खेला है। जडेजा को अपना स्पिन पार्टनर पाकर मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं इसका लुत्फ़ उठा रहा हूं।"

Also Read- IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए Gautam Gambhir कब इंग्लैंड लौटेंगे? नोट कर लें 'तारीख', सामने आई बड़ी अपडेट

Follow Us Google News