IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने लंच ब्रेक से ठीक पहले शुभमन गिल के रूप में एक बड़ा विकेट गंवाया। उनकी विकेट के बाद फैंस भी काफी हताश नजर आए।
IND vs ENG: लंच ब्रेक से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए आउट; फैंस ने किस्मत को ठहराया दोषी

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके। लेकिन इस मुकाबले में भी टीम इंडिया की किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया।
सीरीज (IND vs ENG) के पांचवें दिन का पहला सेशन भारत के लिए बेहद अहम था, लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लग गया। अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान शुभमन गिल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। इस विकेट ने भारत की उम्मीदों को करारा झटका दिया, वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने किस्मत को ही दोषी ठहराना शुरू कर दिया।
IND vs ENG: लंच ब्रेक से पहले लगा झटका
भारत को उम्मीद थी कि शुभमन गिल लंबी पारी खेलकर मुकाबले को ड्रा की तरफ ले जाएंगे, लेकिन लंच से ठीक पहले वह अपना विकेट गंवा बैठे। जोफ्रा आर्चर की गेंद शुभमन के बल्ले के किनारे को छूती हुई सीधा विकेटकीपर के पास गई और उन्होंने गलती नहीं की। गिल ने 103 रन की अहम पारी खेली लेकिन जिस समय वह आउट हुए, वो टीम के लिए बेहद नाजुक पल था।
IND vs ENG: सोशल मीडिया पर फैंस ने किस्मत को ठहराया दोषी
शुभमन गिल के आउट होते ही ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय फैंस इस सीरीज (IND vs ENG) में टीम की खराब किस्मत को दोष दे रहे हैं, जहां ब्रेक से ठीक पहले एक बार फिर भारतीय टीम को झटका लगा। इस सीरीज में हर बार सेशन ब्रेक से ठीक पहले भारत ने अहम विकेट गंवाए हैं, जो मैच की दिशा बदलते रहे हैं।
Well fought, Shubman Gill brother. Easily his best test hundred. But lunch ke pehle wicket nahi dena tha. pic.twitter.com/XsfyQFvGyA
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 27, 2025
Lunch was just 5 minutes away, so India had to lose a wicket.
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 27, 2025
Unfortunately it's of Gill 💔 pic.twitter.com/v7E6sTEgjp
Just five minutes before lunch
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 27, 2025
India lost a big wicket.
Well played Shubman Gill 👏🙌#ENGvsIND pic.twitter.com/YZEPhOvgPT
India lost an important wicket just before the Lunch break. Story of the series. 💔
— Bhawana (@cricbhawana) July 27, 2025
There is something that happens just 10 minutes before the lunch break on every single day of this test series when India is batting that helps the English get wickets.#INDvsENGTest #INDvsEND pic.twitter.com/ssdgTQDYpX
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) July 27, 2025
Where did India lost the series?? From 5:20 PM to 5:30 PM har baar lunch k pehle wicket. Too unlucky this tour has been
— Ishan shrimali (@ShrimaliIshan) July 27, 2025
Everything is temporary but losing a wicket before lunch or tea is permanent 😭💔#INDvENG pic.twitter.com/MMKCJfss5q
— Comedyculture.in (@ComedycultureIn) July 27, 2025
IND vs ENG 4th Test: मुकाबले का हाल
पांचवें दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट गंवा दिए हैं और यह मुकाबला अब टीम इंडिया के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 6 विकेट की जरूरत है। इस वक्त क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं, जिन पर भारत की आखिरी उम्मीदें टिकी हैं।
Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?