IND vs ENG: हेडिंग्ले स्टेडियम बना 'थिएटर', बारिश के ब्रेक में इस तरह किया गया दर्शकों का मनोरंजन, VIDEO आपको भी आएगा पसंद

IND vs ENG टेस्ट के दौरान हेडिंग्ले में बारिश के ब्रेक के बीच ग्राउंड स्टाफ ने अपने डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

iconPublished: 22 Jun 2025, 01:18 AM
iconUpdated: 22 Jun 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Ground staff dance: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा। जहां एक ओर इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी को 471 रनों पर समेट कर मुकाबले में वापसी की।

वही दूसरी ओर इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती दी। हालांकि, दिन के बीच में आई बारिश ने मैच की रफ्तार को कुछ देर के लिए थाम दिया। हालांकि बारिश से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बारिश ने रोका खेल, लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने नहीं रोका एंटरटेनमेंट

जब बारिश की वजह से खेल रुका और दर्शक छतरियों में सिमटने लगे, तभी हेडिंग्ले का मैदान अचानक मिनी थिएटर में बदल गया। मैदान पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने भारी बारिश और ठंड के बीच अपने अंदाज में ऐसा डांस किया कि पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इस मज़ेदार पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ओली पोप ने जड़ा शतक

दूसरे दिन इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज ओली पोप ने पारी की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 9वां शतक रहा, जो इंग्लैंड की वापसी में निर्णायक साबित हुआ।

Ollie Pope's ton led England's strong response, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

दूसरे दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन जहां भारत के नाम रहा, वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। उन्होंने भारत की पहली पारी के अंतिम 7 विकेट महज 41 रनों के भीतर गिरा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। शतक बना चुके ओली पोप क्रीज़ पर डटे हुए हैं, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं।

Read More: VIDEO: ऋषभ पंत ने छोड़ा 'सिंपल' रन आउट तो नवजोत सिंह सिद्धू को आई एमएस धोनी की याद, दे डाला बड़ा बयान

Follow Us Google News