IND vs ENG Test Head To Head: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में किसका पलड़ा भारी? आपके लिए रिकॉर्ड जानना जरूरी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून, 2025 से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ को लेकर रोमांच चरम पर है। जानिए दोनों टीमों में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के मुताबिक किसका पलड़ा भारी है।

iconPublished: 17 Jun 2025, 06:43 PM
iconUpdated: 17 Jun 2025, 06:47 PM

भारत और इंग्लैंड ( IND vs ENG) के बीच टेस्ट क्रिकेट की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंचने जा रही है। 20 जून 2025 से इंग्लैंड की सरज़मीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 साइकिल का हिस्सा भी है। भारतीय टीम इस दौरे पर एक नए युग में कदम रखेगी, जहां कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड अपनी घरेलू पिचों पर जीत की आदत को जारी रखने की कोशिश करेगा।

Shubman Gill bats in the nets, Beckenham, June 8, 2025

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम इंडिया एक नई शुरुआत के दौर में है। हालांकि युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का काफी अच्छा मौका है। इस सीरीज़ को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह है और हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि क्या भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज़ जीत सकेगा?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 136 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत को 35 मैचों में सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। अगर घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ कुल 66 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 36 जीत मिली हैं, वहीं भारत को इंग्लैंड में सिर्फ 9 टेस्ट जीत नसीब हुई हैं। दूसरी ओर भारत में दोनों टीमों ने कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 22 और इंग्लैंड ने 14 मैच जीते हैं, जबकि 28 मैच ड्रॉ हुए हैं।

1932 से हुई थी IND vs ENG टेस्ट सीरीज की शरूआत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1932 में हुई थी, जब भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच दर्जनों सीरीज़ खेली जा चुकी हैं। भारत में यह सीरीज़ ‘एंथनी डी मेलो ट्रॉफी’ के नाम से जानी जाती है, जबकि इंग्लैंड में इसे ‘पाटौदी ट्रॉफी’ कहा जाता है।

IND vs ENG: इंग्लैंड का रहा पलड़ा भारी, 2007 से नहीं जीता भारत

सीरीज़ परिणामों की बात करें तो इंग्लैंड ने अपने घर में खेले गए ज़्यादातर टेस्ट सीरीज़ में भारत पर दबदबा बनाए रखा है। भारत ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज़ जीती थी, जब टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। इसके बाद 2011, 2014 और 2018 में भारत को इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा। 2021 में खेली गई टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट कोविड-19 के चलते 2022 में आयोजित किया गया था, और सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

Read also: 2-2 की बराबरी पर खत्म होगा IND vs ENG सीरीज? इस दिग्गज की भविष्यवाणी से मची हलचल

Follow Us Google News