IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए Gautam Gambhir कब इंग्लैंड लौटेंगे? नोट कर लें 'तारीख', सामने आई बड़ी अपडेट

ये सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होने जा रही है। लेकिन वहीं पिछले ही दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) अचानक ही भारत लौट आए थे। गौतम गंभीर अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते स्वदेश आ गए थे।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 16 Jun 2025, 09:21 AM
iconUpdated: 16 Jun 2025, 09:22 AM

Team India tour of England: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। भारतीय टीम के लिए नए कप्तान शुभमन गिल के अगुवायी में ये सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होने जा रही है। लेकिन वहीं पिछले ही दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) अचानक ही भारत लौट आए थे। गौतम गंभीर अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते स्वदेश आ गए थे। जिससे उनके पहले टेस्ट मैच में जुड़ने को लेकर सस्पेंस नजर आ रहा था।

गौतम गंभीर के Team India से जुड़ने को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के भारत लौट आने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आ रही थी कि हैडिंग्ले में 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए वीवीएस लक्ष्मण अस्थायी रूप से टीम इंडिया के कोच होंगे। लेकिन अब गौतम गंभीर के टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। नई रिपोर्ट के हवाले से मिली खबरों की माने तो हेड कोच गौतम गंभीर की मां की तबीयत में सुधार हो रहा है और वो पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए उड़ान भर लेंगे।

Gautam Gambhir पहले टेस्ट मैच में होंगे टीम इंडिया के कैंप में शामिल

जी हां... गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) हैडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, "वह निश्चित रूप से पहले टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने अपनी मां की हालत के बारे में डॉक्टरों से सलाह ली है, जिसमें सुधार हुआ है, हालांकि वह अभी भी आईसीयू में हैं। लेकिन वह जल्द ही वापसी की योजना बनाएंगे।"

लक्ष्मण नहीं होंगे टीम इंडिया के अस्थायी कोच

इससे पहले दावा किया गया था कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के भारत लौटने के बाद एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के साथ शामिल होंगे। उनके पहले टेस्ट मैच से पहले अस्थायी रूप से टीम के साथ जुड़ने की खबरें आ रही थी। हालांकि इसके बाद क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पता चला कि लक्ष्मण इंग्लैंड दूसरे उद्देश्य से गए हैं। बोर्ड के एक सूत्र ने इस लेकर बताया था कि, "वह किसी अन्य उद्देश्य से वहां गए हैं, भारतीय टीम के साथ किसी कार्य पर नहीं। वह लुसाने से लंदन गए हैं।"

Also Read- Team India ने इन्ट्रा स्क्वाड मैच में दिखाया धमाल, शार्दुल ठाकुर के साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक

Follow Us Google News