'ये नया भारत है, घर में घुसेगा भी; मारेगा भी...', शुभमन गिल की यंग गन का कमबैक देख सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बहार

IND vs ENG 5th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट में 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ की। इस रोमांचक जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है।

iconPublished: 04 Aug 2025, 11:03 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम युवा शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। हालांकि, इस युवा भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी सवालों का करारा जवाब दिया है।

इस टेस्ट सीरीज में भारत को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने कभी हार नहीं मानी। सीरीज के अंतिम और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए 6 रन से जीत दर्ज की और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया।

IND vs ENG: भारतीय टीम की जबरदस्त वापसी

इस निर्णायक टेस्ट मुकाबले में भारत एक समय काफी पिछड़ चुका था। इंग्लैंड का स्कोर 301 रन पर सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर था। लेकिन ऐसे कठिन हालात में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और इंग्लिश टीम को आखिरी दिन 6 रन से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस ऐतिहासिक सीरीज को भारतीय क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

The India team soaks in the applause after their victory, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

IND vs ENG: सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने की तारीफों की बारिश

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। टीम इंडिया ने 6 रन से यह रोमांचक मैच जीतकर न सिर्फ सीरीज बराबर की, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी। भारत ही नहीं, दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टीम की जमकर प्रशंसा की है। आइए जानते हैं, किसने क्या कहा….

IND vs ENG: जायसवाल, आकाश दीप और सिराज रहे जीत के हीरो

इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के तीन मुख्य हीरो रहे यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, वहीं आकाश दीप ने नाइटवॉचमैन के रूप में आकर अर्धशतक लगाकर सभी को चौंका दिया। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटककर भारत को यह मुकाबला जिताया।

Read more: बड़े दिलवाले हैं Rishabh Pant... जिस खिलाड़ी ने तोड़ा था पैर, ऋषभ पंत ने उसको किया सलाम, पोस्ट हुआ VIRAL

'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई

Follow Us Google News