IND vs ENG 5th Test: केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के पहले दिन ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा, जब उनका प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर चला गया।
IND vs ENG: 5वें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की बढ़ी मुसीबत, इंग्लैंड का प्रमुख खिलाड़ी हो गया चोटिल
 
																		IND vs ENG, England Players Injured: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त केनिंग्टन ओवल, लंदन में टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने का प्रयास करेगी। इसी वजह से इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऊपर खासा दबाव है।
5वें टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। इंग्लिश गेंदबाज़ों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। हालांकि, पहले दिन इंग्लैंड को एक बड़ा झटका भी लगा जब उनके अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो गए।
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
इस मुकाबले में क्रिस वोक्स इंग्लैंड की गेंदबाज़ी का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन पहले दिन ही वह चोटिल हो गए। फील्डिंग के दौरान रन बचाने के प्रयास में डाइव लगाते हुए उनके कंधे में चोट लग गई। यह घटना 57वें ओवर की है जब जेमी ओवर्टन की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला।

इस गेंद को रोकने के लिए वोक्स तेजी से भागे और स्लाइड कर गेंद को रोका, लेकिन इसके बाद वह अपना कंधा पकड़कर ज़मीन पर बैठ गए। फिजियो को मैदान में बुलाया गया और वोक्स को मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी चोट की गंभीरता का आकलन अभी किया जा रहा है।

IND vs ENG: गस एटकिंसन और जोशुआ टंग ने किया कमाल
इंग्लैंड की ओर से पहले दिन गस एटकिंसन और जोशुआ टंग ने शानदार गेंदबाज़ी की। दोनों ने 2-2 विकेट झटके और स्विंग होती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। करुण नायर 9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं और वह वाशिंगटन सुंदर के साथ क्रीज पर नाबाद हैं।
Read More Here: