IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में अचानक हुई नए कोच की एंट्री, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने सपोर्टिंग स्टाफ में एक कोच को नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर एंड कंपनी में एक और कोच को जोड़कर टीम को मजबूत करने की कोशिश की है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 06 Jun 2025, 02:25 PM

Team India New Coach for IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां खत्म हो गया है। जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। इंग्लैंड के इस दौरे से पहले टीम इंडिया का स्क्वाड तो पूरी तरह से तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम तैयार है तो वहीं अब टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में एक नए मेंबर की एंट्री हो गई है।

Team India में नए कोच की हुई एंट्री

जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 20 जून से इंग्लैंड के दौरे का आगाज करने जा रही है। इस दौरे से ठीक पहले बीसीसीआई ने टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए कोच को शामिल किया है। जिसमें गौतम गंभीर एंड कंपनी के साथ अब स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के एक दिग्गज को शामिल किया है। प्रोटियाज के खेल वैज्ञानिक एलेक्स रे रॉक्स को नियुक्त किया है। जिसके बाद अब बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने की कोशिश की है।

एलेक्स रे रॉक्स को स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच को रूप में किया शामिल

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला है। जिसके बाद अब टीम के साथ स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के रूप में भी नए कोच को शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के एलेक्स रे रॉक्स की बात करें तो वो आईपीएल में कुछ टीमों के लिए काम कर चुके हैं। वो आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा पंजाब किंग्स के लिए काम कर चुके हैं। वो पंजाब के साथ पिछले 6 साल से स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के रूप में काम कर रहे हैं।

दूसरी बार टीम इंडिया से जुड़े

एलेक्स रे रॉक्स दूसरी बार टीम इंडिया (Team India) से जुड़े हैं। इससे पहले वो 2002 और 2003 में टीम इंडिया के साथ रह चुके हैं। पंजाब किंग्स ने फाइनल में इस सीजन जगह बनायी जिसमें उनका भी खास योगदान रहा। पंजाब फ्रेंचाइजी को लेकर उन्होंने कहा कि, मेरी छह साल की यात्रा काफी शानदार थी। हम (पंजाब किंग्स) फाइनल में पहुंचे, थोड़ा सा पीछे भी रह गए, लेकिन हमारी टीम के जज्बे और मेहनत पर मुझे गर्व है। सभी खिलाड़ियों, स्टाफ और सहयोगियों का दिल से धन्यवाद। क्रिकेट को सिर्फ परिणाम से नहीं, बल्कि उन रिश्तों और यादों की भी बात है जो हमेशा आपके साथ रहती है।

Also Read- बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB से गिरफ्तार हुए लोग, बाकी लोगों पर भी कसा गया शिकंजा

Follow Us Google News