IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन खेल पलटा और भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हारा हुआ मैच जीत लिया।
ओवल टेस्ट में कंफर्म थी इंग्लैंड की जीत, चाहिए थे सिर्फ 35 रन; स्मिथ-ओवरटन क्रीज पर लेकिन यहां पलटा मैच

IND vs ENG 5th Test How Indian Team Turn Match: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला गया। मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने अंत में हीरो की तरह 6 रन से जीत हासिल की, लेकिन मैच में एक वक्त ऐसा आ गया था कि जब लगने लगा था कि अब इंग्लैंड आसानी से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेगी।
भारतीय टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 396 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट पर 50 रन बोर्ड पर लगा लिए। फिर चौथे दिन के 2 सेशन तक इंग्लैंड ने कमाल की बल्लेबाजी की।
पांचवें दिन चाहिए थे सिर्फ 35 रन, 4 विकेट हाथ में (IND vs ENG 5th Test)
गौर करने वाली बात यह है कि इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार थी और टीम के पास 4 विकेट हाथ में थे। वहीं क्रीज पर जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन मौजूद थे। भारत के लिए दिन का पहला ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआती 2 गेंदों पर चौके खाए और बची हुई उम्मीदों को मिट्टी में मिला दिया।
Brutal Brook 💥 Run-machine Root 💯
— England Cricket (@englandcricket) August 3, 2025
3⃣5⃣ more runs for victory 🏏
We're going down to the final day 😬
Full day four highlights 👇
फिर अगले ओवर में सिराज ने स्मिथ को पवेलियन भेजा। इसके बाद सिराज ने कुछ देर बाद जेमी ओवर्टन को आउट किया। इस तरह भारत की जीत की उम्मीद जागी। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को आउट कर इंग्लैंड के 9 विकेट गिरा दिए। इसके बाद सिराज ने गस एटकिंसन को आउट कर इंग्लैंड को ऑलआउट किया और जीत भारत के खाते में डाल दी।
चौथे दिन के अंत में भी भारतीय गेंदबाजों ने किया था खेल
374 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर मौजूद इंग्लैंड ने तीसरे दिन 50/1 रन बोर्ड पर लगाने के बाद चौथे दिन के पहले सेशन तक 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे। फिर दूसरे सेशन में भी इंग्लैंड की दमदार बल्लेबाजी जारी रही और मेजबान टीम ने टी तक 317/4 रन बोर्ड पर लगा लिए। यहां से तो इंग्लैंड की जीत लगभग कंफर्म हो गई थी।
शानदार गेंदबाजी और बारिश ने किया कमाल
फिर चौथे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए इंग्लैंड के 2 विकेट चटकाए। इन 2 विकेट के साथ भारत के लिए जीत की उम्मीद जागी। फिर बारिश ने दस्तक दी। हालांकि बारिश आने तक इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे। लेकिन बारिश के कारण चौथा दिन जल्दी समाप्त हो गया और मुकाबला पांचवें दिन गया।
All eyes on the final day of the final Test 🏟️
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
England 339/6, need 35 more runs to win#TeamIndia 4⃣ wickets away from victory
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/ib6QgGqBnt
बारिश ने इंग्लैंड का मोमेंट बिगाड़ा
अगर चौथे दिन बारिश नहीं होती, तो इंग्लिश टीम आसानी से मैच जीत सकती थी। लेकिन बारिश ने उनका मोमेंट बिगाड़ा और भारतीय गेंदबाजों को एक दिन आराम करने का मौका दिया अगले दिन भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर पूरे जोश से मैदान पर उतरे और कमाल कर दिया।