IND vs ENG Test Weather: ओवल में बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन! कैसा होगा केनिंग्टन में चौथे दिन का मौसम?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। ऐसे में फैंस इस टेस्ट मैच के चौथे दिन के मौसम का हाल जानना चाहते हैं।

iconPublished: 03 Aug 2025, 03:10 PM

IND vs ENG 5th Test Day 4 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का चौथा दिन रोमांच से भरपूर होने वाला है। भारतीय टीम जहां एक ओर शानदार जीत के करीब है, वहीं इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मौसम भारत की उम्मीदों पर पानी फेरने की चुनौती बन सकता है। भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का सुनहरा मौका है।

बता दें कि ओवल में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है। टीम इंडिया मैच में पूरी तरह से हावी है और जीत से सिर्फ आठ विकेट दूर है।

IND vs ENG चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?

ब्रिटेन के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर को बारिश की संभावना है। सुबह के सेशन में बारिश की संभावना 5% से भी कम है, लेकिन दोपहर बाद इसमें वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पहले सेशन में धूप और बादलों के बीच खेल जारी रहेगा, लेकिन लंच के बाद आसमान पूरी तरह बादलों से ढक सकता है, जिससे खेल में लंबे समय तक खलल पड़ने की संभावना है।

IND vs ENG 5th Test Day 4 The Oval Weather Report

तीसरे दिन के खेल का पूरा हाल

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और नाइटवॉचमैन आकाशदीप के बीच शानदार साझेदारी के साथ की। दोनों ने मिलकर 107 रनों की अहम साझेदारी की। आकाश ने 70 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया, जबकि जायसवाल ने 127 गेंदों में अपने करियर का छठा शतक जड़ा। इसके बाद, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े और दूसरी पारी में भारत का स्कोर 396 तक पहुंचाया।

374 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को घातक यॉर्कर से बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की और जरूरत है, जबकि भारत को 8 विकेट लेने हैं।

Read More Here:

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Follow Us Google News