IND vs ENG 5th Test Day 4 Second Session: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का दूसरा सेशन टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा।
दूसरे सेशन में विकेट को तरसी टीम इंडिया, फैंस को आई रोहित-कोहली की याद; हेड कोच गौतम गंभीर हुए ट्रोल

IND vs ENG 5th Test Day 4 Second Session Flop For India: ओवल टेस्ट के चौथे दिन का दूसरा सेशन टीम इंडिया के काफी खराब रहा। इस सेशन में भारतीय टीम विकेट को तरसती हुई नजर आई। और सिर्फ एक विकेट चटका सकी। हैरी ब्रूक और जो रूट की जोड़ी ने दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को पानी मंगवा दिया। सेशन खत्म होने तक ब्रूक शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि जबकि रूट ट्रिपल डिटिज के आंकड़े से सिर्फ 2 रन दूर हैं।
टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की याद आ गई। वहीं फैंस हेड कोच गौतम गंभीर को भी ट्रोल करते नजर आए।
गलतियों ने नहीं सीखते गौतम गंभीर (IND vs ENG 5th Test)
पांचवें टेस्ट में गौतम गंभीर ने उसी गलती को दोहराया, जो उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में की थी। पहले टेस्ट में भी प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था और उसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
Gautam Gambhir doesn't learn from his mistakes?#gautamgambhir #INDvsENG pic.twitter.com/ljoOCsYW7O
— Sports Yaari (@YaariSports) August 3, 2025
फिर जब पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया को पेसर की दरकार हुई, तो एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाने का फैसला किया गया। टीम के पास अर्शदीप सिंह के रूप में अच्छा विकल्प मौजूद था, लेकिन कोच गंभीर और कप्तान गिल उस तरफ नहीं गए।
फैंस ने लगाई गंभीर की क्लास
सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के सवाल उठाकर गौतम गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने गंभीर की आलोचना करते हुए लिखा, "भारतीय टेस्ट टीम को बर्बाद करने के लिए गौतम गंभीर सभी आलोचनाओं के हकदार है। जैसा करोगे वैसा ही भरोगे।"
India failed to defend more than 370 plus in the fourth inning.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) August 3, 2025
The Indian failed to chase 180 in the fourth inning.
Welcome to Gautam Gambhir Era. pic.twitter.com/ntbJmBZzID
- Dropped Shami.
— Jack.#269🕊️ (@VKx76) August 3, 2025
- Forced Virat Kohli & Rohit Sharma to take early retirement
- appointed his close friends to other coaching spots.
- Dropped Shreyas Iyer.
- failed to handle Jaspreet Bumrah’s Workload.
Why no one is talking about coach Gautam Gambhir ? pic.twitter.com/HpzJh2MTpe
Freedom fighter Gautam Gambhir 😈💪 #INDvsENG pic.twitter.com/rCTfcF2lOK
— Peaky Balvinder (@peaky_balvinder) August 3, 2025
Gautam Gambhir deserves all the criticism for ruining Indian test team. What goes around comes around. pic.twitter.com/MOMBomFJo5
— Pari (@BluntIndianGal) July 25, 2025
Gautam Gambhir deserves all the criticism for ruining Indian test team. What goes around comes around. pic.twitter.com/MOMBomFJo5
— Pari (@BluntIndianGal) July 25, 2025
सीरीज में इंग्लैंड आगे
गौरतलब है कि 4 टेस्ट पूरे होने के बाद ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब पांचवें टेस्ट में जीत के करीब नजर आने वाली इंग्लिश टीम सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लेगी।
Read more: WCL 2025 में पाकिस्तान की हार पर सुरेश रैना ने छिड़का नमक, कहा- 'हम होते तो कुचल देते लेकिन...