IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights: ओवल टेस्ट का चौथा दिन बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की दरकार है।
IND vs ENG 5th Test Day 4: बारिश ने डाला खलल, अंत में पलटी बाजी, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए 35 रनों की दरकार

IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का चौथा दिन बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया। अभी इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार है, वहीं टीम इंडिया को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 4 विकेट गिराने हैं। दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं।
दिन के आखिरी सेशन में अचानक बाजी पलटी। जहां दूसरे सेशन में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेजबान इंग्लैंड आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए शानदार वापसी की। भारत ने 6 विकेट गिरा लिए हैं। अब यहां से गिल ब्रिगेड को 4 विकेट की दरकार है, जिसमें क्रिस वोक्स का खेलने आना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में भारत को मुख्य रूप से 3 ही विकेट की दरकार है।
Play has been called off for Day 4!
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
We will see you tomorrow for Day 5 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/xtbW1SBdIQ
दो सेशन तक मजबूत दिखा इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test Day 4)
चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। फिर दूसरा सेशन खत्म होने तक इंग्लिश टीम का स्कोर 317/4 हो गया था।
फिर बारिश के कारण खेल रुका और इंग्लैंड का स्कोर 339/6 हो गया। तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया। अब मुकाबले का पांचवां दिन काफी दिलचस्प होगा। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 2 रन पर और जेमी ओवर्टन बिना खोले क्रीज पर मौजूद हैं।
Look who's in his whites in the dressing room 👀 pic.twitter.com/YQPaVhDYhv
— England Cricket (@englandcricket) August 3, 2025
इंग्लैंड की पारी के साथ हुई थी दिन की शुरुआत
गौरतलब है कि चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड की पारी के साथ हुई थी। इंग्लैंड ने तीसरा दिन खत्म होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। इंग्लिश टीम के सामने 374 रनों का लक्ष्य था।
Read more: चौथे दिन बारिश के कारण रुका ओवल टेस्ट, भारत को होगा फायदा? इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर
ओवल टेस्ट में 'शतक' और 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' के साथ जो रूट ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक