IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल बारिश और खराब लाइट के चलते रोकना पड़ा है।
चौथे दिन बारिश के कारण रुका ओवल टेस्ट, भारत को होगा फायदा? इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर

IND vs ENG 5th Test, Rain Stops Play: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह अंतिम मुकाबला बेहद रोचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है और चौथे दिन के खेल को देखने के बाद दोनों परिणाम संभव नजर आ रहे हैं।
चौथे दिन पहले इंग्लिश बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी कर भारतीय टीम को मुकाबले से बाहर करने की कोशिश की। हालांकि, टी ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने वापसी की और इंग्लैंड को मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया। भारतीय टीम मुकाबले पर पकड़ बना रही थी, लेकिन बारिश और खराब लाइट की वजह से मुकाबला रोकना पड़ा।
IND vs ENG: बारिश ने फिर डाली खलल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वें मुकाबले का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने वापसी की और इंग्लैंड के कुछ अहम विकेट चटकाकर मुकाबला अपनी ओर मोड़ने का प्रयास किया।
Look who's in his whites in the dressing room 👀 pic.twitter.com/YQPaVhDYhv
— England Cricket (@englandcricket) August 3, 2025
भारतीय टीम दबाव बना रही थी और उनके पास बढ़िया मौका था, लेकिन खराब लाइट के कारण अंपायर्स ने खेल रोक दिया। इस दौरान धीमी बारिश हो रही थी, लेकिन खिलाड़ियों के पवेलियन लौटते ही बारिश तेज हो गई। ऐसे में चौथे दिन का खेल यहीं समाप्त होने की संभावना है और अब परिणाम के लिए 5वें दिन का खेल निर्णायक साबित हो सकता है।
𝙐𝙥𝙙𝙖𝙩𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙆𝙚𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙩𝙤𝙣 𝙊𝙫𝙖𝙡:
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
Bad light stops play & the covers are on.
Stay tuned for more updates! ⌛️
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6 #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/oTHYRWaMYI
IND vs ENG: क्या है मुकाबले का हाल
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में लगातार 5वीं बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में संघर्ष करते हुए 224 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 247 रन पर सिमट गई।
दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 386 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन चौथे दिन तीसरे सेशन में भारत ने जोरदार वापसी की। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर