IND vs ENG 5th Test Day 3: भारत 396 पर ऑलआउट, इंग्लैंड को मिला 374 का लक्ष्य, मुकाबले में मजबूत गिल ब्रिगेड

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लिश टीम ने 50/1 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और भारत को 9 विकेट की दरकरार है।

iconPublished: 02 Aug 2025, 11:38 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 12:19 AM

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। रन चेज के लिए मैदान पर मौजूद इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की और भारत को 9 विकेट की दरकार है।

तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय पारी के साथ हुई थी। टीम इंडिया ने दूसरा दिन खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। फिर भारतीय टीम 396 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा।

इंग्लैंड ने की अच्छी शुरुआत (IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड ने दिन समाप्त होने तक 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। क्रॉली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने क्रॉली को बोल्ड करके दिन समाप्त किया। क्रॉली 2 चौकों की मदद से 14 रन स्कोर किए।

जायसवाल, आकाशदीप, जडेजा और सुंदर ने किया कमाल

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 118 रन स्कोर किए। आकाशदीप ने 12 चौकों की मदद से 66 रन स्कोर किए। इसके अलावा जडेजा और सुंदर ने 53-53 रन बनाए। जडेजा ने 5 और सुंदर ने 4 चौके लगाए।

भारत की इस पारी के दौरान जोश टंग ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। बाकी गस एटकिंसन ने 3 और जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए। स्पिनर जैकब बेथल और जो रूट कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

मुकाबले में अब तक सिर्फ एक शतक

गौरतलब है कि यह इस सीीरज का पहला ऐसा मुकाबला है, जिसमें अब तक सिर्फ 1 शतक लगा है। यह शतक जायसवाल ने लगाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में कोई शतक आता है या नहीं।

Read more: Asia Cup 2025: कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच? एशिया कप के वेन्यू-टाइमिंग का हुआ एलान

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच 22 साल के भारतीय खिलाड़ी का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी फैन की एंट्री बैन! स्टैंड में मौजूद ग्रीन जर्सी वाले शख्स की बढ़ी टेंशन, VIDEO वायरल

इंग्लैंड दौरे के बीच Mohammed Shami की वापसी, ईशान किशन की कप्तानी में बिखेरेंगे जलवा; इस लीग की बढ़ेगी रौनक

Follow Us Google News