IND vs ENG: ओवल में दूसरे दिन बारिश डालेगी खलल? केनिंग्टन में पल-पल बदलता है मौसम; जानें 5वें टेस्ट की वेदर रिपोर्ट

IND vs ENG 5th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल केनिंग्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन क्या बारिश मैच में डालेगी खलल?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Aug 2025, 03:12 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 5th Test Weather Report: इंग्लैंड दौरे पर गई शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। ओवल टेस्ट का आज दूसरा दिन है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन बारिश ने खलल डाला था। जिसके कारण कुछ गेम को कुछ टाइम के लिए रोकना पड़ा था।

ऐसे में फैंस ये बात जानने को बेताब है कि क्या बारिश ओवल टेस्ट (IND vs ENG) के दूसरे दिन भी खेल में खलल डालेगी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 204 रन बना लिए थे।

ओवल में कैसा होगा दूसरे दिन का मौसम?

लंदन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट (IND vs ENG) मैच के दूसरे दिन मौसम की बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की सिर्फ 5% संभावना है। लंच के समय तक बारिश होने की काफी कम संभावना है। वहीं दोपहर 2 से 4 बजे के बीच लगभग 50% तक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में दूसरे सेशन के दौरान खेल में खलल पड़ते हुए देखने को मिल सकता है। वहीं आखिरी सेशन के दौरान फिर बारिश होने की संभावना काफी कम जताई गई है। दूसरे दिन के तापमान को लेकर बात की जाए तो वह अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

केनिंग्टन ओवल की वेदर रिपोर्ट

केनिंग्टन ओवल में पहले दिन यानी 31 जुलाई को बारिश की संभावना 96% थी, जो 1 अगस्त को यानी दूसरे दिन घटकर 46% रह गई। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि मैच के दूसरे दिन पूरे 90 ओवर का खेल हो सकता है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश मैच में खलल डाल सकती है इसके अलावा मौसम एकदम साफ दिखाई दे रहा है।

IND vs ENG 5th Test Day 2 Weather Report
IND vs ENG 5th Test Day 2 Weather Report

IND vs ENG 5th Test: पहले दिन मैच का हाल

बात करें भारत और इंग्लैंड (IND vsENG) के बीच पांचवें टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया शुरुआत एक बार फिर खराब दिखी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए। भारत की ओर से करुण नायर के बल्ले से 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली। दूसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर करेंगे।

ये भी पढ़ें- 'अब डिप्रेशन में बेटा...' अभिमन्यु ईश्वरन को मौका न मिलने पर भड़के पिता, गौतम गंभीर और BCCI पर साधा निशाना

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

VIDEO: ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने की बड़ी गलती, इंग्लैंड के फैंस लिए मजे; गौतम गंभीर का रिएक्शन भी हुआ वायरल

Follow Us Google News