IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: ओवल टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ गिल ब्रिगेड ने 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs ENG 5th Test Day 2: इंग्लैंड 9 विकेट पर ऑलआउट, केएल राहुल फिर 'फ्लॉप', सिराज-प्रसिद्ध चमके; दूसरे दिन मजबूत स्थिति में भारत

IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का दूसरा दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा। इंग्लिश टीम 9 विकेट गिरने के साथ ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (07) पहली पारी की तरह दूसरी पारी में फ्लॉप नजर आए। वहीं पूरे दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की अलग चमक देखने को मिली।
दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 75 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर और नाइटवॉचमैन आकाशदीप 04 रन पर नाबाद हैं। इस टोटल के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
Stumps on Day 2 at the Oval 🏟️
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
Yashasvi Jaiswal's unbeaten half-century takes #TeamIndia to 75/2 in the 2nd innings and a lead of 52 runs 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/uj8q4k9Q3H
9 विकेट पर ऑलआउट हुई इंग्लिश टीम (IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights)
मेजबान टीम इंग्लैंड के 9 विकेट गिरे और टीम 247 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम के गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हैं, जो बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सके। वोक्स एब्सेंट हर्ट हुए, जिसके साथ इंग्लैंड 9 विकेट पर ऑलआउट हो गई। हालांकि वोक्स के एब्सेंट हर्ट होने के साथ इग्लैंड ने सभी 10 विकेट गंवा दिए। पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। क्रॉली ने इस दौरान 14 चौके लगाए।
❌ All out ❌
— England Cricket (@englandcricket) August 1, 2025
Harry Brook departs for 5️⃣3️⃣ to bring an end to our first innings with the bat.
We lead by 2️⃣3️⃣ at The Oval.
🏴 2️⃣4️⃣7️⃣
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बरपाया कहर
बता दें कि भारत के लिए तेज गेंदबाज और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। शुरुआत में दोनों गेंदबाज महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन दोनों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा देर अपने सामने टिकने नहीं दिया। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि इस मुकाबले में दिग्गज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
करीब ढाई सेशन में ऑलआउट हुआ इंग्लैंड
गौरतलब है कि दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय पारी के साथ हुई थी। टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रनों के साथ पहला दिन समाप्त किया था। टीम के लिए करुण नायर 52 रन पर और सुंदर 19 रन पर नाबाद थे। हालांकि पहला सेशन खत्म होने से पहले ही भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई थी।
फिर बैटिंग करने उतरी मेजबान इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 51.2 ओवर में दूसरा दिन पूरा होने से पहले 247 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लिश टीम करीब ढाई सेशन में निपट गई थी।