IND vs ENG 5th Test Day 2: इंग्लैंड 9 विकेट पर ऑलआउट, केएल राहुल फिर 'फ्लॉप', सिराज-प्रसिद्ध चमके; दूसरे दिन मजबूत स्थिति में भारत

IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: ओवल टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ गिल ब्रिगेड ने 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 11:39 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का दूसरा दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा। इंग्लिश टीम 9 विकेट गिरने के साथ ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (07) पहली पारी की तरह दूसरी पारी में फ्लॉप नजर आए। वहीं पूरे दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की अलग चमक देखने को मिली।

दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 75 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर और नाइटवॉचमैन आकाशदीप 04 रन पर नाबाद हैं। इस टोटल के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

9 विकेट पर ऑलआउट हुई इंग्लिश टीम (IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights)

मेजबान टीम इंग्लैंड के 9 विकेट गिरे और टीम 247 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम के गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हैं, जो बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सके। वोक्स एब्सेंट हर्ट हुए, जिसके साथ इंग्लैंड 9 विकेट पर ऑलआउट हो गई। हालांकि वोक्स के एब्सेंट हर्ट होने के साथ इग्लैंड ने सभी 10 विकेट गंवा दिए। पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। क्रॉली ने इस दौरान 14 चौके लगाए।

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बरपाया कहर

बता दें कि भारत के लिए तेज गेंदबाज और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। शुरुआत में दोनों गेंदबाज महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन दोनों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा देर अपने सामने टिकने नहीं दिया। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि इस मुकाबले में दिग्गज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

करीब ढाई सेशन में ऑलआउट हुआ इंग्लैंड

गौरतलब है कि दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय पारी के साथ हुई थी। टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रनों के साथ पहला दिन समाप्त किया था। टीम के लिए करुण नायर 52 रन पर और सुंदर 19 रन पर नाबाद थे। हालांकि पहला सेशन खत्म होने से पहले ही भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई थी।

फिर बैटिंग करने उतरी मेजबान इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 51.2 ओवर में दूसरा दिन पूरा होने से पहले 247 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लिश टीम करीब ढाई सेशन में निपट गई थी।

Read more: 'इंग्लैंड माइंड गेम...' हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले अंपायर अनिल चौधरी? SPORTS YAARI से बातचीत में शुभमन गिल की कप्तानी पर किया बड़ा दावा

ANIL CHAUDHARY EXCLUSIVE INTERVIEW: रोहित या धोनी, कौन है अंपायर अनिल चौधरी का फेवरेट ODI कप्तान? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

RJ MAHAVASH EXCLUSIVE INTERVIEW: आईपीएल में कौन सी टीम है आरजे महावश की फेवरिट टीम? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

VIDEO: लगातार 2 चौके लगाकर इतरा रहे थे जो रूट, तभी DSP Siraj ने फेंकी ऐसी गेंद; गच्चा खा गया बल्लेबाज

Follow Us Google News