IND vs ENG 5th Test Day 1: केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
IND vs ENG 5th Test Day 1 Highlights: मौसम ने दिया इंग्लैंड के गेंदबाजों का साथ! क्रीज पर टिक नहीं पाए भारतीय बल्लेबाज, पढ़ें ओवल टेस्ट के पहले दिन की पूरी मैच रिपोर्ट

Table of Contents
IND vs ENG 5th Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय टीम को इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है, लेकिन भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही।
इस मुकाबले में एक बार फिर इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। पिच ग्रीन थी, जिस वजह से गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद थी और वैसा ही नजारा मैदान पर भी देखने को मिला। पहला दिन बारिश के चलते भी प्रभावित रहा।
IND vs ENG: इंग्लिश गेंदबाज रहे हावी
ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ग्रीन पिच और बारिश के बाद का मौसम इंग्लैंड के गेंदबाजों को मदद कर रहा था। भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।
इंग्लैंड ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के रूप में भारत को दो शुरुआती झटके दिए। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच एक छोटी साझेदारी जरूर बनी, लेकिन गिल के रन आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। इसके बाद साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल भी पवेलियन लौट गए। अंत में करुण नायर ने लंबे समय के बाद अर्धशतक लगाया। पहले दिन स्टंप्स तक भारत में 204 रन बना लिए है।
IND vs ENG: बारिश ने डाला खलल
पहले दिन बारिश की संभावना जताई जा रही थी और वही हुआ। पहले दिन का खेल बार-बार बाधित हुआ, जिस कारण केवल 64 ओवर ही संभव हो सके। हालांकि, दूसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है और पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है।
IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। गस एटकिंसन ने स्विंग गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया, वहीं अन्य गेंदबाजों ने भी उनका भरपूर साथ दिया। गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि क्रिस वोक्स ने 1 विकेट झटका।
Read More Here: