Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट चटकाए। सिराज ने मुकाबला जीतने के बाद बताया कि पांचवें और आखिरी उन्हें कैसे मोटिवेशन मिला था।
ओवल में दिखा मियां मैजिक... पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले एक फोटो ने सिराज में भरा 'जोश', खुद किया खुलासा

Mohammed Siraj IND vs ENG 5th Test Player Of The Match: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। सिराज ने दूसरी पारी के दौरान पंजा खोला जब इंग्लिश टीम रन चेज के लिए मैदान पर थी। अब DSP ने मैच खत्म होने के बड़े राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि उन्होंने मोटिवेशन के लिए गूगल से फोटो निकाला और उसे वॉलपेपर पर लगाया।
पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले सिराज ने वॉलपेपर पर फोटो लगाकर खुद को मोटिवेट किया था। मियां मैजिक का यह मोटिवेशन उनके लिए काम भी कर गया। उस वॉलपेपर ने सिराज को जोश से लबरेज कर दिया।
क्या बोले Mohammed Siraj?
'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद सिराज ने कहा, "सही बताऊं तो बहुत अच्छा महसूस होता है। हम पहले दिन से ही लड़ाई करना चाहते थे और यह नतीजा देखना शानदार है। प्लान सिंपल रखने और एक स्पॉट पर हिट करने का था। जब आज सुबह मैं उठा, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं। मैंने गूगल से एक फोटो निकाला और अपने वॉलपेपर पर लगाया कि मैं कर सकता हूं।"

जीत के बाद भी ब्रूक के कैच पर निराश
आगे बात करते हुए कहा सिराज ने कहा, "अगर मैंने वो कैच सही तरह से लिया होता, तो आज आने की नौबत नहीं होती। लेकिन ब्रूक ने अच्छा खेला। वो दिल तोड़ने वाला मोमेंट था। अपने पिता को याद करिए और यहां तक पहुंचने के लिए जो हार्ड वर्क किया है, उसे याद करिए।"

ड्रॉ हुई सीरीज
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को ड्रॉ करवा लिया है। सीरीज के 4 मैच पूरे होने के बाद मेजाबन इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे था, लेकिन पांचवां टेस्ट अपने नाम करने के साथ भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म किया।