IND vs ENG 5th Test: भारत ने ओवल में तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, 5वां टेस्ट जीतकर किया हिसाब बराबर; DSP सिराज ने पंजा खोलकर उड़ाया गर्दा

IND vs ENG 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करके सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली है।

iconPublished: 04 Aug 2025, 04:02 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 5th Test Full Highlights: लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत ने 6 रन से जीत हासिल कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली है। टीम इंडिया को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंजा खोलेकर अहम योगदान दिया। इस मुकाबले को आप किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं कह सकते हैं।

मुकाबले में कई बार बाजी पलटी। चौथे दिन के 2 सेशन तक मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में था और फिर तीसरे सेशन में बाजी पटली और मैच भारत की झोली में आ गया। बाकी काम चौथे दिन के तीसरे सेशन में आई बारिश ने किया। बारिश के कारण चौथा दिन जल्दी समाप्त कर दिया। बारिश आने तक इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की भारत और 4 विकेट की दरकार थी।

पांचवें दिन भारत की जबरदस्त शुरुआत (IND vs ENG 5th Test)

पांचवें दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने भारत को 2 विकेट दिलाकर उम्मीद जगाई। फिर प्रसिद्ध कृष्णा एक विकेट अपने नाम कर टीम इंडिया की उम्मीदों को चार चांद लगा दिए। अब यहां से भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट दरकार थी, जिसे मोहम्मद सिराज ने लेकर जीत भारत के खाते में डाल दी।

बतौर कप्तान शुभमन गिल ने रचा इतिहास

गौरतलब है कि यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज थी। गिल ने पहली सीरीज में ही कमाल करते हुए क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना लिया है।

इंग्लैंड के सामने था 374 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। रन चेज के लिए उतरी इंग्लैंड टीम शुरुआत में काफी सहज नजर आई। लेकिन जैसे-जैसे मैच अंत के करीब गया, वैसे-वैसे टीम इंडिया ने शिकंजा कसा और अंत में जीत अपने नाम कर ली।

शुरुआत में कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा था कि टीम इंडिया मुकाबले में जीत हासिल करेगी, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजदगी में युवा टीम इंडिया ने कमाल करते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया।

Read more:भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखा गजब का जज्बा... टूटे पैर के साथ उतरे थे ऋषभ पंत; अब टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स

विराट देश को आपकी जरूरत है... ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के हाल को देख शशि थरूर को आई 'किंग' कोहली की याद, लिखा भावुक पोस्ट

'ये क्राइम है...' नवजोत सिंह सिद्धू ने LIVE मैच में गौतम गंभीर और शुभमन गिल को धोया, कह डाली ये बात

Follow Us Google News