IND vs ENG 4th Test Toss: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अंशुल कंबोज को मिली टेस्ट डेब्यू कैप, देखें भारत की Playing XI

IND vs ENG Manchester Test Toss: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 23 जुलाई से शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगा। क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों के बाद 2-1 से आगे है।
बता दें कि चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का टॉस इंग्लैंड ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अंशुल कंबोज को मिली टीम इंडिया की ब्लू कैप
अंशुल कंबोज को टीम इंडिया की ब्लू कैप नंबर 318 मिली। यह कैप उन्हें दीप दासगुप्ता ने दी। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, "आज हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं - करुण की जगह साई सुदर्शन आए हैं, और कंबोज और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है क्योंकि आकाश दीप और रेड्डी चोटिल हैं।"
डोमेस्टिक में कंबोज ने किया है कमाल
अंशुल कंबोज ने 13 से 16 नवंबर तक खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में केरल के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की थी। हरियाणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में अकेले ही पूरी केरल टीम को पवेलियन भेज दिया था। उस पारी में कंबोज ने 30.1 ओवर में 1.62 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए।
1⃣ innings 🤝 1⃣0⃣ wickets 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
Historic Spell 🙌
3⃣0⃣.1⃣ overs
9⃣ maidens
4⃣9⃣ runs
1⃣0⃣ wickets 🔥
Watch 📽️ Haryana Pacer Anshul Kamboj's record-breaking spell in the 1st innings against Kerala 👌👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RcNP3NQJ2y
IND vs ENG प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
Read More Here:
11 रन बनाते ही 1000 क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, इतिहास रचने से महज 60 कदम दूर
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा