मैनचेस्टर में भारत की खराब शुरुआत ने फैंस को किया निराश, 42 साल बाद टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही है। दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम एक शर्मनाक रिकॉर्ड 42 सालों बाद अपने नाम कर बैठी।

iconPublished: 26 Jul 2025, 07:45 PM

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अब बेहद महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मुकाबलों के बाद सीरीज फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में है और मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड ने भारत पर मजबूत बढ़त बना ली है। भारतीय टीम इस मुकाबले (IND vs ENG 4th Test) में पूरी तरह दबाव में नजर आ रही है।

भारत की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 669 रन बनाए और 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। जब जवाब में दूसरी पारी खेलने भारतीय टीम उतरी, तो शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने बिना खाता खोले ही दो विकेट गंवा दिए, जिससे उसकी स्थिति और कमजोर हो गई और शर्मनाक रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया।

IND vs ENG: भारत के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम पर दूसरी पारी में जबरदस्त दबाव था, क्योंकि मैच (IND vs ENG 4th Test) हाथ से फिसलता नजर आ रहा था। इसी दबाव में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां पहले ही ओवर में टीम ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट गंवा दिए और बिना खाता खोले ही बड़ा झटका लगा।

Yashasvi Jaiswal edged a flick to slip, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन दोनों क्रिस वोक्स का शिकार बने। ये स्थिति भारत के लिए 42 साल बाद दोहराई गई है। इससे पहले दिसंबर 1983 में टीम इंडिया ने आखिरी बार बिना रन बनाए शुरुआती दो विकेट गंवाए थे। इस तरह भारत ने 41 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IND vs ENG: शुभमन गिल से उम्मीदें

भारतीय कप्तान शुभमन गिल से इस पारी में फैंस को काफी उम्मीदें हैं। दिसंबर 1983 में जब भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार बिना रन बनाए शुरुआती दो विकेट गंवाए थे, तब 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे सुनील गावस्कर ने दोहरा शतक जड़कर भारत की वापसी कराई थी।

Shubman Gill had to marshal his troops for a long innings, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

अब एक बार फिर 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे शुभमन गिल से फैंस को उसी तरह की प्रेरणादायक पारी की उम्मीद है। वे इस सीरीज में अच्छी फॉर्म में भी नजर आए हैं और बतौर कप्तान उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो दबाव को झेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं।

Read more: India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पंत के बाद बुमराह भी बीच मैच हुए चोटिल; कोच ने किया खुलासा

शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को क्यों 68 ओवर बाद थमाई गेंद? कप्तान को अपने स्पिनर्स पर यकीन नहीं! हुआ खुलासा

Follow Us Google News