IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में भारत सफल रहा। जडेजा और सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस मुकाबले में भारत का असली हीरो कोई और निकला।
रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर नहीं... मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के लिए ये खिलाड़ी रहा असली हीरो!

IND vs ENG 4th Test Hero: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में बड़ी बढ़त गंवाने के बाद भी भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया।
इस मुकाबले (IND vs ENG 4th Test) में भारतीय टीम पहली पारी के बाद काफी पिछड़ चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा। लेकिन दूसरी पारी में केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को संकट से बाहर निकाला और मुकाबला बचा लिया। हालांकि, इस मुकाबले में भारत के असली हीरो ये चारों नहीं, बल्कि कोई और खिलाड़ी रहा।
IND vs ENG: भारत की जीत का ये खिलाड़ी रहा हेरी
इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करवा दिया। हालांकि, इस मुकाबले में भारत के लिए असली हीरो ऋषभ पंत बनकर उभरे।पहली पारी में अंगूठे में चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत ने फिर से बल्लेबाजी की।
क्रिस वोक्स की गेंद पर उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद उन्होंने साहस दिखाते हुए बल्लेबाजी जारी रखी और एक अहम अर्धशतक जड़ा। वहीं दूसरी पारी में भी, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत चोट के बावजूद ज़रूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने को तैयार थे। यही जज़्बा उन्हें इस मुकाबले का सच्चा हीरो बनाता है।
IND vs ENG: मैनचेस्टर में 3 खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
इंग्लैंड ने इस मुकाबले (IND vs ENG 4th Test) में पहली पारी के बाद भारत के खिलाफ 311 रनों की बड़ी बढ़त अपने नाम कर ली थी। इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जब टीम ने शून्य के स्कोर पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला।
दूसरी पारी में पहले कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, वहीं केएल राहुल अपना शतक पूरा करने में विफल रहे। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने मुकाबले को बचाने का प्रयास किया, लेकिन धीरे-धीरे दोनों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अपना-अपना शतक पूरा कर लिया।
Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?
Virat Kohli ही हैं बेंगलुरु भगदड़ के असली जिम्मेदार? एक्टिविस्ट ने की पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग