IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट अब भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। लॉर्ड्स में हार के बाद, भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है, और इस चौथे टेस्ट में हार उसे पांच मैचों की सीरीज गंवाने पर मजबूर कर सकती है।
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश शुभमन गिल के मंसूबों पर फेरेगी पानी? जानें चौथे टेस्ट के पांचों दिन का मौसम रिपोर्ट

IND vs ENG 4th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि टीम पहले ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया अगर यह मैच हार गई, तो सीरीज भी हार जाएगी।
ऐसे में अब सबकी नजरें सिर्फ टीम इंडिया की रणनीति पर ही नहीं, बल्कि मैनचेस्टर के मौसम पर भी टिकी हैं, जो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के मंसूबों पर पानी फेर सकता है।
चोटों से जुझ रही टीम इंडिया
इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम कई चोटों और फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है। दूसरे और तीसरे टेस्ट में शानदार योगदान देने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं, क्योंकि चोट के कारण वह तीसरे टेस्ट में पूरे समय विकेट के पीछे नहीं रह पाए। तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट के सामने टीम संयोजन को लेकर बड़ी चुनौती है।

मैनचेस्टर टेस्ट के पांच दिनों की मौसम रिपोर्ट
मैनचेस्टर में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है और अगले पांच दिनों में भी मौसम ज्यादा अच्छा नहीं दिख रहा है। पहले दिन बारिश की 65% संभावना है, जबकि दूसरे दिन यह बढ़कर 85% हो सकती है। तीसरे और चौथे दिन मौसम कुछ हद तक साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन पांचवें दिन फिर से बारिश होने की 40% संभावना है। ऐसे में खेल के दौरान बार-बार रुकावट आने की संभावना है।
BAD NEWS FOR CRICKET FANS 📢
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2025
- It's raining in Manchester ahead of the 4th Test. [Bharat Sharma from PTI] pic.twitter.com/OF0PgPhzxv
IND vs ENG टेस्ट मैच परिणाम
- पहला टेस्ट: लीड्स (20 जून - 24 जून), इंग्लैंड 5 विकेट से जीता
- दूसरा टेस्ट: एजबेस्टन (2 जुलाई - 6 जुलाई), भारत 336 रनों से जीता
- तीसरा टेस्ट: लॉर्ड्स (10 जुलाई - 14 जुलाई), इंग्लैंड 22 रनों से जीता
- चौथा टेस्ट: मैनचेस्टर (23 जुलाई - 27 जुलाई), अभी नहीं खेला गया
- पांचवां टेस्ट: द ओवल (31 जुलाई - 4 अगस्त), अभी नहीं खेला गया
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा