IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए विलेन बनेगी बारिश! जानिए 24 जुलाई को मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिसके बाद दूसरे दिन के मैच में मौसम के दखल को लेकर फैंस चिंतित हो गए हैं।

iconPublished: 24 Jul 2025, 09:32 AM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Manchester Test Day 2 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल हो चुका है। अब क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी दूसरे दिन का खेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले दिन धूप नहीं निकली थी और असम में बादल छाए हुए थे। ऐसे में अब मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के मौसम को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में हमारे साथ जानिए 24 जुलाई को मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम।

IND vs ENG चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन की हाइलाइट्स

चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए और उन्हें एम्बुलेंस कार्ट की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन का खेल रोमांच से भरा रहा। शुरू में भारत ने ठीक-ठाक खेल दिखाया, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। दूसरे और तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने लगातार विकेट झटके और भारत की पारी को मुश्किल में डाल दिया।

ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल भी सस्ते में पवेलियन लौटे। वहीं साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और 151 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए। आखिरी सेशन में वे भी आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे।

24 जुलाई को मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम?

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन यानी 24 जुलाई को मौसम प्रभावित हो सकता है। दोपहर में भारी बारिश की 84% संभावना है और पूरे दिन 50% से ज़्यादा बादल छाए रहेंगे। इससे गेंदबाजों को विकेट पर नमी मिल सकती है और बल्लेबाजों को रुक-रुक कर खेलना पड़ सकता है। ऐसे में दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल परीक्षा हो सकता है।

IND vs ENG 4th Test Manchester Day 2 Weather Report

चोटिल हुए ऋषभ पंत

मैच के पहले दिन यानी 23 जुलाई (बुधवार) को जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की। इसी दौरान उनका दाहिना पैर मुड़ गया। चोट इतनी गंभीर थी कि वे दर्द से तड़पते दिखे। इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें एम्बुलेंस की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया।

Read More Here:

Manchester Test: ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, क्या आगे खेल पाएंगे मैनचेस्टर टेस्ट?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News