चौथे टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज या बल्लेबाज...कौन रहेगा हावी? जानिए कैसी होगी मैनचेस्टर की पिच

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्ले और गेंद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

iconPublished: 24 Jul 2025, 02:33 PM

IND vs ENG Manchester Test Day 2 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल 4 विकेट पर 264 रनों के स्कोर के साथ समाप्त किया और अब दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम नई गेंद के साथ मैदान पर उतरेगी।

बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले दिन जोफ्रा आर्चर को एक भी विकेट नहीं मिला। जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा लियाम डॉसन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

दूसरे दिन के मैच के लिए मौसम रिपोर्ट

मौसम की बात करें तो, एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, दिन भर बादलों और धूप का मिश्रण बना रहेगा। दोपहर 2 से 4 बजे के बीच बारिश होने की 40 से 50 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश हल्की होगी और खेल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले बुधवार को हल्के बादलों के बावजूद मैच में कोई रुकावट नहीं आई थी।

IND vs ENG 4th Test Manchester Day 2 Pitch Report India vs England Playing 11

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का पिच रिपोर्ट

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर दूसरे दिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए बराबरी का मौका रहने वाला है। शुरुआत में बारिश के कारण पिच थोड़ी नम रहेगी और ऊपर से बादल भी छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। लेकिन हाल ही में यहां की पिचें थोड़ी सपाट और धीमी रही हैं। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, पिच बेहतर होती जाएगी और बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान होता जाएगा। तेज गेंदबाजों को उछाल भी मिल सकता है, जिससे वे विकेट लेने की कोशिश कर सकते हैं।

IND vs ENG 4th Test Manchester Day 2 Pitch Report India vs England Playing 11

IND vs ENG चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11

  • भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
  • इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News