2 गेंद, 2 विकेट... क्रिस वोक्स ने बजाई टीम इंडिया की बैंड, यशस्वी-सुदर्शन को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेला; VIDEO

IND vs ENG: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, जहां टीम ने सिर्फ दो गेंदों में अपने दो विकेट गंवा दिए।

iconPublished: 26 Jul 2025, 08:26 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन टीम के प्रदर्शन ने निराश किया है।

भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर 311 रनों की बढ़त बना ली। इसके जवाब में जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उसने शुरुआती दो विकेट तेजी से गंवा दिए।

IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने दो गेंदों में चटकाए दो विकेट

इंग्लैंड की 311 रनों की बढ़त के जवाब में जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उस पर भारी दबाव था। शुरुआत भी बेहद खराब रही, क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

ओवर की चौथी गेंद पर वोक्स ने एक अंदर आती हुई डिलीवरी फेंकी, जिसे लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल के बल्ले का किनारा लग गया और स्लिप में खड़े जो रूट ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। अगली ही गेंद पर वोक्स ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद डाली, जिसे साईं सुदर्शन ने छोड़ने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लगने के कारण वह भी कैच आउट हो गए।

IND vs ENG: केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला

KL Rahul and Shubman Gill had a good partnership after two early wickets, England vs India, 4th Test, Manchester, 4th day, July 26, 2025

इस मुकाबले (IND vs ENG) के दूसरी पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और विकेट बचाते हुए धीरे-धीरे रन भी जोड़े। चौथे दिन टी ब्रेक तक दोनों क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत ने 86 रन बना लिए हैं, जिसमें शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, जबकि केएल राहुल उनका साथ निभा रहे हैं।

Read more: India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पंत के बाद बुमराह भी बीच मैच हुए चोटिल; कोच ने किया खुलासा

Follow Us Google News