IND vs ENG 4th Test India 1st Innings: मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 358/10 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान पंत ने फ्रैक्चर के साथ अर्धशतक लगाया और इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पंजा खोला।
IND vs ENG 4th Test: पहली पारी में टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाए 358 रन, ऋषभ पंत ने टूटे पैर के साथ जड़ी फिफ्टी; बेन स्टोक्स ने खोला पंजा

IND vs ENG 4th Test India 1st Innings Highlights: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 358 रन बोर्ड पर लगाए। टीम की इस पारी की सबसे बड़ी हाइलाइट ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने फ्रैक्चर पैर के साथ फिफ्टी जड़ी। वहीं इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने पंजा खोल दिया।
पंत के अलावा युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और ओपनिंग पर उतरने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सुदर्शन ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने 107 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन स्कोर किए। बाकी पंत ने 75 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।
टीम इंडिया को मिली थी अच्छी शुरुआत (IND vs ENG 4th Test)
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 94 (180 गेंद) रनों की साझेदारी की थी।
इसके बाद पंत और सुदर्शन ने तीसरे विकेट के लिए 72(111 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की। यह टीम के लिए दो सबसे बड़ी साझेदारी रहीं। इसके अलावा कोई भी अर्धशतकीय पार्टनरशिप नहीं हो सकी।
#TeamIndia post 358 on the board!
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
6⃣1⃣ for Sai Sudharsan
5⃣8⃣ for Yashasvi Jaiswal
5⃣4⃣ for vice-captain Rishabh Pant
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#ENGvIND | @sais_1509 | @ybj_19 | @RishabhPant17 pic.twitter.com/4GFLPG3T9U
बेन स्टोक्स ने खोला पंजा, इंग्लिश गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
Eight years in the making 🗓️
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
Our captain gets his first Test fifer since September 2017 👏
Back to his very best with the ball ❤️ pic.twitter.com/YqyEUK7S5x
गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 24 ओवर में 72 रन खर्चे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट अपने नाम किए, जिन्होंने 26.1 ओवर में 73 रन दिए। बाकी क्रिस वोक्स और स्पिनर लियाम डॉसन को 1-1 सफलता मिली। वोक्स ने 23 ओवर में 66 रन और डॉसन ने 15 ओवर में 45 रन खर्चे।