IND vs ENG 4th Test Highlights Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।
IND vs ENG 4th Test Highlights: एक पारी से हार रहा था भारत... जडेजा-सुंदर ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत; मुकाबला ड्रॉ

IND vs ENG 4th Manchester Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। मुकाबला एक वक्त पर इस मोड़ पर पहुंच गया था जहां लग रहा था कि शुभमन गिल की कप्तानी टीम इंडिया एक पारी से हार जाएगी, लेकिन शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार पारियों ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनते हुए मुकाबला ड्रॉ करवा दिया।
पहले कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलते हुए 12 चौकों की मदद से 103 रन स्कोर किए। फिर रवींद्र जडेजा ने 107 और वाशिंगटन सुंदर ने 101 रनों की पारी खेलकर टीम की नैया पार लगाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 203* (334 गेंद) रनों की साझेदारी की। इससे पहले गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 (417 गेंद) रनों की साझेदारी की थी।
इंग्लैंड के सारे पैंतरे फेल (IND vs ENG 4th Test Highlights)
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। फिर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कमाल करते हुए 669/10 रन बोर्ड पर लगाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। यहां से लगा कि अब भारतीय टीम एक पारी के हार जाएगी।
The 4th Test ends in a draw in Manchester! 🤝
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Tremendous display of resistance and composure from #TeamIndia in Manchester! 👏👏
Onto the Final Test at the Oval 🏟️
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/GCpaWQKVfb
दूसरी पारी की शुरुआत में बिना रन बनाए गंवाए 2 विकेट
चौथे दिन टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने बिना कोई रन बनाए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल और गिल ने मोर्चा संभाला और चौथा दिन पार किया। इसके बाद पांचवें दिन गिल और राहुल पवेलियन लौटे। फिर जडेजा और सुंदर ने दारोमदार संभालते हुए मैच को ड्रॉ करवाया।
𝗧𝘄𝗼 𝗚𝗼𝗼𝗱! 💯💯
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
2⃣0⃣3⃣*(334)
Ravindra Jadeja 🤝 Washington Sundar
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/guzRkCjs4s
सीरीज में इंग्लैंड आगे
चौथा टेस्ट समाप्त होने के बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-2 से आगे है। पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर की थी। फिर दूसरा मैच में भारत ने मैच अपने नाम किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बना ली। फिर चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।
अगर रद्द हुआ एशिया कप तो लग जाएगी PCB की लंका, कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान!
Nitish Kumar Reddy ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी सफाई; क्या है पूरा मामला?