IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति में है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक भारतीय टीम पिछड़ती नजर आ रही है।
IND vs ENG Weather Update: मैनचेस्टर में इंद्र देव हुए मेहरबान, टीम इंडिया के लिए जगी जीत की आस; चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?

IND vs ENG 4th Test Day 4 weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 544/7 रन बनाकर 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। जो रूट ने नाबाद 150 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 77 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत पर काफी दबाव बना दिया है।
अब मैच में हार से बचने के लिए भारत को न सिर्फ शानदार प्रदर्शन की जरूरत है, बल्कि मौसम का भी साथ चाहिए। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों की नजरें भी चौथे दिन के मौसम पर टिकी हैं। अगर बारिश ने साथ दिया, तो टीम को थोड़ी राहत मिल सकती है।
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने बीच के सेशन में ओली पोप और हैरी ब्रुक के विकेट लेकर थोड़ी वापसी की उम्मीद जगाई थी, लेकिन रूट और स्टोक्स की साझेदारी ने पूरी रणनीति को नाकाम कर दिया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज थकान के कारण मैदान छोड़कर चले गए। कप्तान शुभमन गिल ने गेंद वाशिंगटन सुंदर को सौंपी, लेकिन इसका इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा। डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।

कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम?
26 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बादल छाए रहने की संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हर घंटे बारिश की 20% संभावना है और शाम 5 से 6 बजे के बीच 10% संभावना है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना है, ओल्ड ट्रैफर्ड में 77% बादल छाए रहेंगे। बारिश की 9% संभावना है, खासकर दोपहर के सत्र में गरज के साथ। तापमान 20°C के आसपास रहेगा, नमी और हवा की गति तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी अनुकूल परिस्थितियां पैदा करेगी। पूरे दिन बारिश की संभावना 20% रहेगी।
Good morning from @EmiratesOT where there has been some overnight rain. However, it’s currently dry and the ground staff are taking the covers off.
— Emirates Old Trafford (@EmiratesOT) July 26, 2025
Gates open at 9am.
🏴 #ENGvsIND 🇮🇳 pic.twitter.com/DgvQWC1lPH
अगर बारिश लंबे समय तक खेल रोकती है, तो भारत को जरूरी राहत मिल सकती है। लेकिन अगर बारिश रुक जाती है, तो इंग्लैंड तेजी से रन बनाने और फिर थकी हुई भारतीय बल्लेबाजी पर हमला करने की कोशिश करेगा।
IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
- इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा