IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: गिल-राहुल ने जगाई उम्मीद, एक पारी से हार का खतरा टला! चौथे दिन भी इंग्लैंड का दबदबा बरकरार

IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं।

iconPublished: 26 Jul 2025, 11:34 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:38 PM

IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा। इंग्लैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 669 रन बोर्ड पर लगाए। इस पारी के साथ इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त बना ली थी। फिर अपनी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदें जगाईं और दिन की समाप्ति तक स्कोर 174/2 रन पहुंचा दिया।

राहुल और कप्तान गिल ने दिन खत्म होने तक चौथे विकेट के लिए 174 (373 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली। बगैर खाता खुले 2 विकेट गिर जाने के बाद राहुल-गिल की साझेदारी ने फैंस को कहीं ना कहीं यह विश्वास जरूर दिला दिया कि अब टीम पर एक पारी से हारने का खतरा मंडराना बंद हो गया है।

राहुल और गिल का कमाल (IND vs ENG 4th Test Day 4)

दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 210 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 87 रन पर और शुभमन गिल 167 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 78 रन पर नाबाद हैं।

इंग्लैंड का दबदबा बरकरार

बता दें कि मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड अब भी मजबूत नजर आ रहा है। चौथा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड के पास 137 रनों की बढ़त मौजूद है। कल मुकाबले का आखिरी दिन है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी दिन टीम इंडिया किस तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को कितना लक्ष्य देती है।

टीम इंडिया के लिए मुकाबला जीतना जरूरी

IND vs ENG 4th test

गौरतलब है कि सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम मुकाबले हारने के साथ सीरीज भी गंवा देगी क्योंकि इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त मौजूद है। अगर यह मैच ड्रॉ होता है, तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास सीरीज ड्रॉ करवाने का ही चांस होगा, जबकि इंग्लैंड के पास सीरीज पर कब्जा करने का पूरा मौका होगा।

Read more: 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में नितीश कुमार रेड्डी पर मुकदमा दर्ज, इंजरी के बाद लगा दूसरा झटका

आखिरी ओवर में 2 छक्कों से हुआ कमाल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत मुंह से छीनी जीत; इस दिग्गज की पारी हुई बर्बाद

मैनचेस्टर टेस्ट में 'बेईमानी' पर उतरा इंग्लैंड, लाइव मैच में ब्रायडन कार्स ने की 'बॉल टेंपरिंग'! VIDEO वायरल

IND vs PAK, Asia Cup 2025: 'हम ही चूतिया हैं...', एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल देख बुरी तरह भड़के फैंस

Follow Us Google News