IND vs ENG 4th Test Day 3 : तीसरे दिन अंग्रेजों ने मचाया 'तांडव', टीम इंडिया की उधेड़ी बखिया; 544 के पार पहुंचा स्कोर

IND vs ENG 4th Test: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने तीसरे दिन पूरी तरह से दबदबा बनाया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

iconPublished: 25 Jul 2025, 11:02 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:07 PM

IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में सीरीज (IND vs ENG) में बने रहने के लिए इस टेस्ट को जीतना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया है।

हालांकि, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब यह मुकाबला भारत की पकड़ से दूर जाता हुआ नजर आ रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला और स्टंप्स तक उन्होंने 544 रन बनाकर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों का रहा दबदबा

भारतीय टीम के पहली पारी में 358 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन ही 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे। तीसरे दिन की शुरुआत में ओली पोप और जो रूट ने अपनी साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 144 रनों की अहम साझेदारी हुई।

Joe Root and Ollie Pope looked immoveable in the morning session, England vs India, 4th Test, 3rd Day, Manchester, July 25, 2025

ओली पोप के 71 रन पर आउट होने के बाद भारत ने हैरी ब्रूक को जल्दी पवेलियन भेजकर वापसी की कोशिश की, लेकिन इसके बाद जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच एक और बड़ी साझेदारी देखने को मिली। रूट और स्टोक्स ने मिलकर 142 रन जोड़े।

हालांकि, बाद में बेन स्टोक्स क्रैम्प की वजह से मैदान से बाहर चले गए और जो रूट 150 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत ने कुछ और विकेट चटकाए। दिन की समाप्ति तक भारत ने 7 विकेट गिरा दिए हैं, लेकिन इंग्लैंड ने 544 रन बनाकर बड़ी बढ़त अपने नाम कर ली है। बेन स्टोक्स ने वापिस आने का फैसला लिया और लियाम डॉसन के साथ क्रीज पर मौजूद है।

Washington Sundar wonders what to do, and Joe Root smiles, England vs India, 4th Test, 3rd day, Manchester, July 25, 2025

IND vs ENG: जो रूट के नाम रहा दिन

भारत के खिलाफ इस सीरीज (IND vs ENG) में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जो रूट ने इस मुकाबले में एक और शतक जड़ा। इसी के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है। 150 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान से ऊपर चढ़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News