IND vs ENG 4th Test Day 2 Rain At Emirates Old Trafford: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल पैदा कर दिया है।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Rain: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, इंग्लैंड को फायदा और भारत को होगा नुकसान?

IND vs ENG 4th Test Day 2 Rain Stops Play At Emirates Old Trafford: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल पैदा कर दिया है। बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है और लंच ब्रेक पहले ही ले लिया गया है। दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त होने तक टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है।
क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और चोटिल ऋषभ पंत मौजूद हैं। सुंदर 20 रन के स्कोर पर और पंत 39 रन के स्कोर पर पहुंच चुके हैं। पंत ने पहले दिन इंजरी से पहले 37 रन बना लिए थे। दूसरे दिन अब तक पंत ने सिर्फ 2 रन स्कोर किए। पंत काफी दर्द में नजर आ रहे हैं। वह ठीक तरह से भाग भी नहीं पा रहे हैं।
भारत या इंग्लैंड, बारिश किसके लिए होगी फायदेमंद? (IND vs ENG 4th Test Day 2 Rain)
दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान ही बारिश शुरू हुई है। अभी मुकाबले में बहुत वक्त बाकी है, जिसके चलते यह नहीं कहा जा सकता है कि यह बारिश किसी भी टीम के लिए फायदेमंद है। हां, अगर ज्यादा देर बारिश होती है, तो वो दोनों ही टीमों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
R̶a̶i̶n̶ Pain. 🥲#ENGvIND pic.twitter.com/kUaeBQouO0
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 24, 2025
भारत के लिए मुकाबला जीतना जरूरी
हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना जरूरी है। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अगर मैनटेस्टर टेस्ट किसी भी कारण ड्रॉ पर खत्म होता है, तो टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा। इस स्थिति में शुभमन गिल की कप्तानी वीली टीम इंडिया के पास आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने का ऑप्शन रह जाएगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनचेस्टर टेस्ट का नतीजा क्या निकलता है। इस मुकाबले की नतीजे पर सीरीज का नतीजा निर्भर करेगा।