IND vs ENG 4th Test Day 2: भारत 358 रन पर ऑलआउट, फ्रैक्चर के साथ ऋषभ पंत की फिफ्टी; दूसरे दिन 225 रन बनाकर मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत पर दबदबा बना लिया है।

iconPublished: 24 Jul 2025, 11:07 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:30 PM

IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान में टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण मिला, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अच्छी और मजबूत शुरुआत की थी।

हालांकि, इंग्लैंड ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम ने भारत पर दबाव बना लिया। भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखते हुए, कहा जा सकता है कि दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से उनके नाम रहा।

IND vs ENG 4th Test: भारतीय बल्लेबाजी 358 रनों पर सिमटी

इस मुकाबले (IND vs ENG) के दूसरे दिन की शुरुआत भारत ने 264 रन पर 4 विकेट के नुकसान से की थी। दिन का पहला झटका टीम को रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और फिर लौटकर आए ऋषभ पंत ने कुछ अहम रन जोड़े। फ्रैक्चर अंगूठे के साथ ऋषभ पंत ने इस पारी में अर्धशतक जड़ा।

Ben Stokes celebrates as B Sai Sudharsan chastises himself, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

हालांकि, बेन स्टोक्स ने बीच में लगातार विकेट निकालकर भारतीय टीम को दबाव में डाल दिया। ऋषभ पंत ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं शार्दुल ठाकुर की अहम 41 रनों की पारी ने टीम इंडिया को 358 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।

IND vs ENG 4th Test: इंग्लिश बल्लेबाजों के नाम रहा दिन

भारतीय टीम के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करने उतरे। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया शुरूआती विकेट जल्दी निकाल पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहम साझेदारी की और भारत को दबाव में डाला।

Zak Crawley and Ben Duckett walk back, England vs India, 4th Test, 2nd Day, Manchester, July 24, 2025

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। हालांकि, दिन की समाप्ति तक भारत ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए, वहीं बेन डकेट भी 84 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत को ये दोनों विकेट अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने दिलाए। जो रूट और ओली पोप अभी क्रीज पर मौजूद है और वे भारत से 133 रनों से पीछे है।

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News