IND vs ENG 4th Test Day 1: सुदर्शन-जायसवाल का अर्धशतक, कप्तान गिल फ्लॉप, पंत को लगी गंभीर चोट; पहले ही दिन मुश्किल में भारत

IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए काफी मिला-जुला रहा। जहां साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़े, वहीं ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए।

iconPublished: 23 Jul 2025, 10:40 PM
iconUpdated: 23 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 4th Manchester Test Day 1 Highlights: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। 23 जुलाई, बुधवार से शुरू हुए मुकाबले का पहला दिन भारत के लिए काफी मिला-जुला रहा। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन दिन की समाप्ति उस ढंग से नहीं हो सकी। जहां साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, वहीं ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए।

पहला दिन खत्म होने तक शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। टीम के लिए रवींद जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन टीम के लिए साई सुदर्शन सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं जयासवाल ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 गेंदों में 58 रन स्कोर किए।

ऋषभ पंत की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन (IND vs ENG 4th Test Day 1)

बता दें कि नंबर 5 पर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे ऋषभ पंत को पैर में गंभीर चोट लग गई। इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत चोटिल हुए। शॉट खेलते वक्त पंत ने गेंद मिस कर दी। गेंद डायरेक्ट बगैर जमीन पर टप्पा पड़े पंत के जूते पर लगी, जिसके चलते उनके पैर में गंभीर इंजरी हो गई।

जूता उतारने के बाद पंत के पैर में काफी सूजन दिख रही थी। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इतने ज्यादा दर्द में थे कि मैदान से बाहर जाने के लिए उन्हें एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा था। बताते चलें कि पंत 48 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37* बनाकर इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हुए। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह मुकाबले में दोबारा बैटिंग के लिए कब आते हैं।

बेन स्टोक्स भारत के लिए बने काल

पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स और स्पिनर लियाम डॉसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Read more: Rishabh Pant Injury: गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत, एंबुलेंस से गए बाहर; मैनचेस्टर में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल

'टीम पांडा पुकारती थी...' 2 हफ्ते में 17 वजन कम करने वाले सरफराज खान का छलका दर्द, अब मिला ये नया नाम

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को पछाड़ रचा इतिहास

लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टर में भी कप्तान शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, जाते-जाते रिव्यू भी कर दिया बर्बाद

Follow Us Google News