IND vs ENG 2nd Test Weather Report: ऐजबेस्टन टेस्ट में बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन! जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs ENG 2nd Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस रोचक मुकाबले से पहले मौसम बहुत बड़ी करवट लेता नजर आ रहा है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 02 Jul 2025, 09:35 AM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 10:10 AM

IND vs ENG 2nd Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाना है। पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम इस वक्त मजबूत नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के साथ दमदार वापसी करने की कोशिश में है।

ऐसे में भारतीय टीम के पास दूसरा टेस्ट जीतकर इस सीरीज में बराबरी करने का बेहतरीन मौका है। इसी बीच देखा जाए तो मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश खेल का मजा खराब कर सकती है। आइए जानते हैं मौसम का हाल कैसा रहेगा?

दूसरे टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन?

एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन बारिश की उम्मीद लगभग 86% बताई गई है। दरअसल मैच की शुरुआत में बारिश और आंधी-तूफान की भी संभावना है और मैच के दौरान भी कभी-कभी बारिश हो सकती है, इसलिए पिच में कुछ शुरुआती नमी देखी जा सकती है।

IND vs ENG 2nd Test Weather Report
IND vs ENG 2nd Test Weather Report

पहले दिन बर्मिंघम का तापमान 22 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है। साथ ही साथ हवा की रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब देखी जा सकती है। इतना तो तय है कि अगर पहले दिन बारिश होती है या बादल छाए रहते हैं तो सीम और स्विंग का फायदा गेंदबाजों को भरपूर रूप से मिलेगा।

पिच पर मौसम का प्रभाव

ऐजबेस्टन में जिस तरह की पिच है, वहां पर शुरू में शानदार गति और उछाल देखने को मिलती है। यही वजह है कि पहले दिन की बारिश तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकती है।

IND vs ENG 2nd Test Weather Report
IND vs ENG 2nd Test Weather Report

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा सतह और भी ज्यादा सूख जाएगी और गति धीमी पड़ जाएगी। इसके साथ ही दूसरे और तीसरे दिन की बल्लेबाजी यहां आसान हो जाएगी।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर

Read Also: आईपीएल 2026 में बदल जाएगी संजू सैमसन की टीम…. CSK समेत कई और टीम भी दिखा रही है रुचि

Follow Us Google News