IND vs ENG 2nd Test Day 2 Pitch Report: इस वक्त एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पिच को लेकर लगातार उत्सुकता बनी हुई है।
IND vs ENG 2nd Test Day 2 Pitch Report: एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी टीम इंडिया? जानें कैसा होगा पिच का बर्ताव

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Pitch Report: एजबेस्टन में भारत ने अब तक आठ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सात मुकाबले में हार मिली है। ऐसे में भारत के लिए आगे का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस बार यूके में गर्मी काफी ज्यादा है, जिससे पिच थोड़ी सूखी दिख रही है। हो सकता है इससे पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा फायदा मिले।
दरअसल पिच के ऊपर घास छोड़ी गई है और उसके नीचे पिच सूखी है। यानी शुरुआत में जब तक घास बरकरार रहती है, तेज गेंदबाज यहां भरपूर रूप से उसका फायदा उठा सकते हैं। साथ ही साथ बैट बॉल पर आएगी इसलिए रनों की उम्मीद भी की जा सकती है।
दूसरे दिन कैसा बर्ताव करेगी पिच?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहां बैटिंग करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। खासकर दूसरे और तीसरे दिन जब पिच सपाट होती है। हालांकि चौथे और पांचवें दिन स्पिनर को बड़ी भूमिका निभानी होगी, क्योंकि तब तक पिच खुरदरी नजर आ सकती है। एजबेस्टन इस बार इंग्लैंड में सबसे कम स्पिन अनुकूल जगह में से एक है। यहां स्पिनर का औसत प्रति विकेट 44 से अधिक है।

मैच के शुरुआती 2 दिन ड्यूक की गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन इस पिच पर बल्लेबाज भी अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। तीसरे और चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होने की उम्मीद है। अगर मैच के दौरान बादल छाए रहे तो तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलेगी।
मौसम के साथ पिच की होगी अहम भूमिका
पिच की भूमिका मौसम के साथ काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। अगर मैदान पर बादल छाए हुए हैं तो ड्यूक गेंद शायद इधर-उधर घूमेगी, जिससे शुरुआती विकेट मिलने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि मैच जैसे-जैसे तीसरे और चौथे दिन की ओर बढ़ेगा, यहां बैटिंग की स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। बैट्समैन के पास अपने शॉट खेलने के लिए बेहतरीन समय होगा।

2020 के बाद से इंग्लैंड के सात टेस्ट वेन्यू में स्पिनर्स के लिए ये तीसरा सबसे खराब मैदान रहा है। यहां तेज गेंदबाजों को औसतन 30 रन पर विकेट मिला है, जबकि स्पिनर्स को एक विकेट के लिए 44.45 रन खर्च करने पड़े हैं।