IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले में बारिश बनेगी विलेन? लीड्स में पांचों दिन हो सकती है बरसात, कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में क्या होगा मौसम का हाल और कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट?

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 19 Jun 2025, 01:06 PM
iconUpdated: 19 Jun 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 1st Test Weather and Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाना है।

इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया और बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम जोरो-शोरों से तैयारी कर रही हैं। मैच से पहले आइए जानते हैं हेडिंग्ले में कैसा रहने वाला है मौसम, क्या बारिश लीड्स में पांचों दिन मैच का मजा किरकिरा करेगी?

हेडिंग्ले की वेदर रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के मौसम की बात करें तो यहां पांचों दिन मौसम फैंस को थोड़ा टेंशन में डाल सकता है। मौसम विभाग की माने तो हेंडिग्ले में पांचों दिन बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं। वैसे ये भी अनुमान है कि बारिश की प्रबल संभालना नहीं है। चौथे और पांचवें दिन 25 से 30% तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में फैंस के लिए हेडिंग्ले टेस्ट मैच में बारिश बड़ी विलेन बन सकती है।

headingley weather report

हेडिंग्ले में कैसा होगा पिच का मिजाज?

इंग्लैंड के लीड्स में स्थित हेडिंग्ले के मैदान पर आमतौर पर देखा गया है कि यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। लेकिन इस बार पिच क्यूरेटर की माने तो गेंद और बल्ले से मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है। जहां मैच में बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से चुनौती मिलेगी। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए यहां बैटिंग करना आसान नहीं होगा।

रोहित-कोहली के बिना पहला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना टीम कैसा प्रदर्शन करेगी ये देखना लायक होगा।

Also Read- गौतम गंभीर क्यों करना चाहते हैं युवा कप्तान के साथ काम? दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट ने किया बड़ा दावा

Follow Us Google News